डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्व विद्यालय की शारीरिक शिक्षा और खेलकूद विभाग की बैठक पालीवाल पार्क कैंपस स्थित जुबली हाल में हुई संपन्न

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्व विद्यालय की शारीरिक शिक्षा और खेलकूद विभाग की बैठक पालीवाल पार्क कैंपस स्थित जुबली हाल में हुई संपन्न

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्व विद्यालय की शारीरिक शिक्षा और खेलकूद विभाग की बैठक पालीवाल पार्क कैंपस स्थित जुबली हाल में संपन्न हो गई। इसमें विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो. आशुरानी की अध्यक्षता में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। बैठक में निर्धारित किया गया कि पुरुष वर्ग में चार और महिला वर्ग में तीन टीमों के प्रतिभाग करने पर ही अंतर महाविद्यालयीय खेल प्रतियोगिता आयोजन की जाएगी। संख्या कम होने पर खेल निदेशक की अनुमति पर ट्रायल कराके विवि टीम का चयन किया जाएगा।
प्रतिभागी टीमों को संबंधित खेल की निर्धारित किट पहनना आवश्यक होगा। खिलाजडियों का पात्रता प्रमाणपत्र, हाईस्कूल की अंक तालिका पर दर्शाए नाम के अनुरूप तैयार किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को असुविधा न हो। प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता स्थल पर अपना परिचयपत्र, आधार कार्ड, फीस रसीद, सभी अंकतालिका की छायाप्रति व पासपोर्ट साइज के दो फोटो प्रस्तुत करने होंगे। आयोजन सचिव द्वारा प्रतियोगिता समाप्ति के दौरान प्रतिभागी टीम को खेल प्रमाणपत्र विश्वविद्यालय के नियमानुसार विजेता, उपविजेता व व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्राप्त करने पर जारी किए जाएंगे। आयोजन सचिव के हस्ताक्षर और मोहर (नाम सहित) विश्वविद्यालय द्वारा आवंटित धनराशि के समायोजन से संबंधित पत्रावली अगले दिन विश्वविद्यालय के विभाग में जमा कराना सुनिश्चित करें।
आवंटित खेल प्रतिस्पर्धा संबंधित डिग्री कालेज में आयोजित न होने पर सूचना एस सप्ताह पूर्व देनी होगी, जिससे उसे कहीं और आयोजित किया जा सके। एक खिलाड़ी अधिकतम तीन खेलों में अॉल इंडिया, उत्तर क्षेत्रीय, नार्थ ईस्ट प्रतियोगिता में चयनित किया जा सकता है। आत्मरक्षाखेलों में प्रतिभाग करने से पूर्व सीएमओ द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाणपत्र की मूल तिथि उपलब्ध करानी होगी। खेल प्रतियोगिताओं की सूचना एक सप्ताह पूर्व दैनिक समाचार पत्रों व अन्य माध्यमों से प्रचारित करनी होगी। यदि कोई टीम अंतर विश्वविद्यालय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने की स्तिति में है, तो ऐसी टीम के लिए 10 से 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण की संसुत्ति की जाएगी। बैठक का संचलन डा. जयदीप शर्मा ने किया। डीन छात्र कल्याण प्रो. मो. अरशद, स्पोर्ट्स काउंसिल निदेशक डा. अखिलेश चंद सक्सेना, डा. उर्देव सिंह तोमर, डा. महेश सिंह, डा, दलवीर सिंह, डा. घनन्जय सिंह, प्रो. अनुपम सक्सेना, प्रो. सुनील बाबू चौधरी, डा. किरन कश्यप, डा. निशाद हुसैन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button