मुरैना में मेडीकल कॉलेज बन जाने से बड़ी संख्या में डॉक्टर निकलकर प्रदेश के चिकित्सालय में पूर्ति होगी

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुरैना में 254 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले मेडीकल कॉलेज की रखी आधारशिला

मुरैना 04 अक्टूबर 2023/ केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि मुरैना मेडीकल कॉलेज बन जाने से बड़ी संख्या में एमबीबीएस डॉक्टर निकलें। इन डॉक्टरों की पूर्ति प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में की जायेगी। उन्होंने कहा कि मुरैना में 30वें मेडीकल कॉलेज की स्थापना हो रही है। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर बुधवार को कृषि उपज मंडी प्रांगण मुरैना में आयोजित मेडीकल कॉलेज के भूमिपूजन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का वर्चुअल संबोधन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट जिले से किया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यहां बड़ी संख्या में लोगों ने देखा व सुना।

इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती आरती गुर्जर, अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना, पूर्व मंत्री श्री रूस्तम सिंह, श्री मुंशीलाल, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, वरिष्ठ नेता नागेन्द्र सिंह तिवारी, श्री हमीर सिंह पटेल, श्री वल्लभ सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मुरैना के इतिहास में बहुत ही शुभ दिन है, क्योंकि आज मुरैना में मेडीकल कॉलेज का शिलान्यास होने जा रहा हैै। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003-2004 में जब हमारी सरकार आई थी उस समय पूरे मध्यप्रदेश में चार मेडीकल कॉलेज थे। अब सभी के आशीर्वाद से 30वें मेडीकल कॉलेज का शिलान्यास मुरैना में होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बालाघाट से मुरैना सहित भिंड, धार और मंडला के सुदूर आदिवासी अंचल के मेडीकल कॉलेज की वर्चुअल आधारशिला रख रहे हैं।

केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि आप सभी ने 2003 में मुरैना की क्या स्थिति थी देखी होगी, उन्होंने कहा कि कहने को तो मुरैना नगर माना जाता था, लेकिन नाला नंबर 2 की सड़ांद के कारण इस शहर की स्थिति गांव से भी बहुत बदत्तर थी। उन्होंने कहा कि श्री रूस्तम सिंह ने लगातार प्रयास किये, तब कहीं नाला नंबर 2 को अंडरग्राउण्ड करके उस पर रोड़ डालकर एक नई सुविधा दी गई। इससे नाले की गंदगी तो खत्म हुई है, साथ ही लोगों को शुद्ध वातावरण भी मिला है। हमारे कार्यकाल में ही मुरैना नगर पालिका से नगर निगम बना, इससे मुरैना के विकास की अधोसंरचनायें निर्मित हुई। आज मेडीकल कॉलेज का शिलान्यास हो रहा है। चंबल से पानी लाने के लिये 250 करोड़ रूपये की योजना मंजूर हुई। 600 बिस्तर वाले भव्य जिला अस्पताल का निर्माण किया गया।

केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि आज ही अम्बाह के केन्द्रीय विद्यालय का शिलान्यास हुआ है। जिले के प्रत्येक विकासखण्डों में 40-40 करोड़ रूपये की लागत से मुख्यमंत्री राइस स्कूल बनाये जा रहें है। यह स्कूल साधारण नहीं होंगे, इनमें छात्रावास भी होंगे। विषय वार विशेषज्ञ, शिक्षकों की व्यवस्था होगी। बच्चे जब इन स्कूलों में पढ़ेंगे, तो उनको विकसित भारत के रूप में तब्दील करने में काम आयेंगे। आज देंखे तो मुरैना में नगरीय क्षेत्र में अनेकों काम दिखाई दे रहें है, चाहे वे सड़कों का हों, चाहे संजीवनी अस्पताल हो या फिर मुरैना के जिला अस्पताल का हो। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की कमी दिखाई जरूर देती है, लेकिन मेडीकल कॉलेज स्थापित हो जाने से डॉक्टरों की फैक्ट्री मुरैना में खुल जायेगी, तो आने वाले कल में मुरैना में डॉक्टरों की कमी नहीं रहेगी।

युवा विकास केन्द्र भी बनाने जा रहें है

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि ’’मैं एक युवा विकास केन्द्र’’ भी बनाने जा रहा हूं, जिसका काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि हम सब जानते है, कि अलग-अलग वस्तियों में गरीब लोग निवास करते है, किसी के घर में एक ही कमरा रहता है। माता-पिता, बेटा-बेटी उसी कमरे में या छोटे से घर में गुजर-बसर करते है। बच्चों को पढ़ने के लिये घर में अलग स्थान उपलब्ध नहीं हो पाता। ऐसी स्थिति में हर गरीब का बच्चा-2ढ़ाई घंटा इस युवा विकास केन्द्र में पढ़े। जहां उसे पढ़ने की सुविधा के साथ-साथ अपना कम्प्यूटर खोलंे और अपनी पढ़ाई करें और घर जायें। हमारे मुरैना के गरीब परिवार के बच्चे जो अभाव में जी रहे है, उसके मन में भी यह सोच रहे कि मैं पढ़ाई में दूसरे बच्चों से पीछे नहीं रहूं। युवा विकास केन्द्र भी अपने इस क्षेत्र में सीख बनाने जा रहा है और दूसरा लाभ हमारे मुरैना क्षेत्र के गरीब बच्चों को मिलेगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि शिक्षा का क्षेत्र हो या चिकित्सा का पोरसा से लेकर सबलगढ़ तक क्रांति हुई है, इन क्षेत्रों में नयी-नयी संरचनायें विकसित हुई है और लगातार इसका काम आगे बढ़ रहा है। ग्लोबल स्कूल सेन्टर जहां मिस्त्री स्किल डेवलपमेन्ट का काम हमारे बच्चे सीख रहें है। वहीं सीखो कमाओ योजना के अन्तर्गत आईटीआई को आधुनिक बनाया जा रहा है। हमारी लाड़ली बहनों को भी अब 1250 रूपये प्रतिमाह सौगात के रूप में मिल रहें है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुये कहा कि मुख्यमंत्री ने मुरैना में मेडीकल कॉलेज खोलने की सौगात दी गई थी, जिसका शिलान्यास आज केन्द्रीय मंत्री द्वारा हो रहा है। उन्होंने बताया कि 254 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले इस मेडीकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस की सीट्स रहेगी। जब तक मेडीकल कॉलेज का तैयार नहीं हो जाता, तब तक जिला अस्पताल में इसका संचालन होगा। मेडीकल कॉलेज बन जाने से मरीजों को अब ग्वालियर, आगरा, दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चाहे सर्जरी की बात हो या मेडीकल की सभी सुविधायें मुरैना में मिलेगी। उन्होंने कहा कि कॉलेज का निर्माण करूआ गांव के हाईवे पर किया जायेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश पूजन से हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button