वरिष्ठ न्यायमूर्ति हाई कोर्ट व कार्यपालक अध्यक्ष, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, सूर्य प्रकाश केशरवानी ने गांधी जयन्ती के अवसर पर आयोजित स्वच्छता जागरूकता अभियान का किया ई-उद्घाटन
आगरा। दीवानी सभागार में माननीय मुख्य न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय इलाहाबाद / मुख्य संरक्षक, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय वरिष्ठ न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद / कार्यपालक अध्यक्ष, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गांधी जयन्ती के अवसर पर दिनांक 02 अक्टूबर 2023 से दिनांक 08 अक्टूबर 2023 तक सम्पूर्ण प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश के क्रम में ,अभियान का ई-उद्घाटन माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण मा.श्री सूर्य प्रकाश केशरवानी द्वारा दिनांक 02.10.2023 को प्रातः 08:30 बजे इलाहाबाद उच्च न्यायालय स्थित वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष से किया गया जिसे दीवानी परिसर स्थित वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष में देखा व सुना गया। तत्पश्चात मा.जिला न्यायाधीश द्वारा प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाई। डॉ.दिव्यानंद द्विवेदी अपर जिला जज/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तर प्रदेश ने बताया कि आज 02 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता मिशन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है,प्रभात फेरी निकाला जाना,तथा ग्रामीण क्षेत्र के प्रधानों का सहयोग लेकर अपने क्षेत्र की साफ सफाई कराया जाना तथा साफ-सफाई के उपरांत सेल्फी फोटो लिया जाना तथा अपने आसपास के रहने वाले व्यक्तियों को रोजाना साफ सफाई रखे जाने हेतु प्रेरित किए जाने का कार्य किया जाएगा, स्कूल, कालेजों में विभिन्न स्वच्छता के प्रति जागरूकता के कार्यक्रम निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किए जाएंगे तथा प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले को पुरुषकृत किया जाएगा, इसमें स्वयं सेवी संस्थाओं को भी सहभागी बनाया जाएगा।