खाद्य विभाग की टीम ने नाश्ता सेंटर, रेस्टोरेंट, प्रतिष्ठानोंसे 20 घरेलू सिलेण्डर किये जप्त
खाद्य विभाग की टीम ने नाश्ता सेंटर, रेस्टोरेंट, प्रतिष्ठानोंसे 20 घरेलू सिलेण्डर किये जप्त
मुरैना 02 अक्टूबर 2023/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री संजीव शर्मा के मार्गदर्शन में खाद्य विभाग की टीम द्वाराघरेलू गैस सिलेंडर के दुरुप्रयोग को रोकने के लिये नाश्ता सेंटर, रेस्टोरेंट, प्रतिष्ठान की जॉच की।इस दौरान प्रतिष्ठानों से कुल 20 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किये गए। यह कार्यवाही द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस प्रदाय एवं वितरण विनियमन आदेश 2000 की कंडिका 3.1(ग) के तहत की गई है। कुल 44 हजार रुपये कीमत के 20 सिलेंडर जप्त किये गए। इन प्रकरणों को तैयार कर कलेक्टर को आगामी कार्यवाही के लिये प्रस्तुत किये गये है।