शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना में एनसीसी, एनएसएस ने सफाई अभियान चलाया

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना में एनसीसी, एनएसएस ने सफाई अभियान चलाया

मुरैना 01 अक्टूबर 2023 / शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना में एनसीसी, एनएसएस ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी डॉ.  दिलीप कटारे, डॉ. आरएल सखवार, डॉ. आरपी सिंह, एनसीसी अधिकारी मेजर श्री राजवीर सिंह किरार ने सभी कैडेट्स एवं छात्रों को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात महाविद्यालय प्रांगण में सफाई अभियान चलाया गया I महाविद्यालय परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा की पानी से धुलाई की गई, उसके बाद माल्यार्पण किया गया I कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एएस आर्य ने महाविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री अशोक कुशवाह को सफाई अभियान में उनके द्वारा किए गए कार्य के लिए पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को स्वल्पाहार प्रदाय किया गया। कार्यक्रम में कुल 97 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button