प्रधान डाकघर में मनाया सतर्कता जागरूकता सप्ताह
प्रधान डाकघर में मनाया सतर्कता जागरूकता सप्ताह
जनहित प्रकटीकरण एवं सूचनादाता संरक्षण पर आयोजित हुई संगोष्ठी
मुरैना 01 अक्टूबर 2023/ प्रधान डाकघर मुरैना में केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा 16 अगस्त से 15 नवंबर तक मनाई जा रही सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत अधीक्षक डाकघर चंबल संभाग मुरैना कार्यालय द्वारा सतर्कता जागरूकता के विषय जनहित प्रकटीकरण एवं सूचनादाता संरक्षण (पिडपी )पर संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर श्री सीवी प्रसाद रहे। कार्यक्रम में श्री सीबी प्रसाद ने पिडपी के व्यापक प्रचार प्रसार एवं जनजागरूकता के माध्यम से लोकसेवा तथा व्यवहारिक जीवन में उसके उपयोग पर बल दिया। केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे, की थीम पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह पूरे देशभर में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में डाकघर के अधीक्षक
श्री वीपी राठौर ने पिडपी के बृहद प्रचार प्रसार की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में श्री अमर सिंह राठौड़, श्री राहुल रावत, डीएन शर्मा, राहुल गोयल, अमन जाटव, महबूब, लोकेश और उपभोक्ता गण उपस्थित थे।