वृद्धजन हम सबके लिए प्रेरणा दायी एवं एक धरोहर के समान – जिला सीईओ
वृद्धजन हम सबके लिए प्रेरणा दायी एवं एक धरोहर के समान - जिला सीईओ
सामाजिक न्याय विभाग द्वारा वृद्ध आश्रम में 112 वृद्धो का किया सम्मान
मुरैना 01 अक्टूबर 2023/ अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. इच्छित गढपाले ने कहा है कि वृद्ध हम सभी के लिए प्रेरणादाई एवं हम सबके लिए धरोहर है। इस धरोहर को हमें सदैव सुरक्षित रखना चाहिए। यह बात उन्होंने मुरैना शहर के वृद्ध आश्रम में 112 वृद्धो का सम्मान करते समय कही। इस अवसर पर नगर निगम के कमिश्नर श्री देवेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला पंचायत के सीईओ श्री आरके गोस्वामी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा, नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक श्री राकेश तोमर, 98 वर्षीय वृद्ध श्री राजाराम तिवारी, श्री नारायण सिंह, श्री लक्ष्मीनारायण हर्षाना, श्री बारेलाल टुण्डेलकर, श्री उजागर सिंह चौहान, श्री कौशिक सहित बड़ी संख्या में वृद्ध लोग उपस्थित थे।
वृद्ध जनदिवस पर नगर निगम कमिश्नर श्री देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि वृद्ध हमारे मार्गशास्त होते हैं। हमें उनका आदर और सम्मान के साथ ध्यान रखना चाहिए। वृद्धजनों से जितना ज्ञान अर्जित करें, उतना ही कम है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में सभी वृध्दजन शत-प्रतिशत मतदान करे। मौके पर 97 वृद्धो का स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टरों ने किया। इस अवसर पर वृद्धो को शोल, श्रीफल एवं पुष्प माला से सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन अतिरिक्त जिला पंचायत के सीईओ एवं सामाजिक न्याय विभाग के श्री आरके गोस्वामी ने किया।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल ने मताधिकार का उपयोग करने के लिए गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा
वृद्धजनों को शॉल वितरित की।