आगरा मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत श्रम दान किया गया

आगरा मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत श्रम दान किया गया

आगरा । रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशानुसार उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में मंडल रेल प्रबंधक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्ग दर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 01.10.2023 को स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया l आगरा मंडल में दिनांक 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है | आज दिनांक 01.10.2023 को श्रमदान दिवस के अंतर्गत आगरा मंडल में 303 जगह पर नामित अधिकारयो द्वारा साफ-सफाई कर श्रमदान किया गया। आगरा फोर्ट स्टेशन पर माननीय कैबिनेट मंत्री श्री एस.पी. सिंह बघेल एवं मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल व रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी , ZRUCC ,DRUCC सदस्य, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजन एवं अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए जिन्होंने स्टेशन पर 01 घंटे श्रमदान कर स्टेशन को स्वच्छ करने में सहयोग प्रदान किया | माननीय मंत्री द्वारा स्काउट गाइड के बच्चों से वार्तालाप की l आगरा फोर्ट स्थित वीआईपी रूम में माननीय मंत्री जी द्वारा कुलियो एवं ZRUCC ,DRUCC सदस्य,स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजन एवं अन्य प्रतिनिधियो से वार्ता की। अछनेरा स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत माननीय सांसद राजकुमार चाहर, अपर मंडल रेल प्रबंधक वीरेंद्र वर्मा तथा विजय महारानी इंटर कालेज के 100 बच्चो सहित सभी विभागों के कर्मचारियों ने इस प्रोग्राम में शामिल होकर श्रमदान किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा के श्रमदान दिवस के अवसर पर आगरा छावनी स्टेशन पर देव टेक्निकल कॉलेज,कुबेरपुर एवं माया भारती पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा श्रमदान किया गया,इस दौरान स्टेशन निदेशक व सभी विभागों के कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर श्रमदान किया । मंडल के आगरा छावनी ,मथुरा जंक्शन,धौलपुर ,राजा की मंडी ,कोसीकला ,फ़तेह पुर सीकरी स्टेशन पर श्रमदान किया गया। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत यात्रियों को प्लेटफॉर्म को साफ-सुथरा रखने के लिए स्टेशनों पर उदघोषणा के साथ-साथ पोस्टरों, बैनरों, स्टीकर एवं इलेक्ट्रोनिक डिस्प्ले बोर्ड द्वारा स्टेशन परिसर में गन्दगी न फैलाने तथा साफ़-सफाई के साथ स्वच्छता के बारे में नामित अधिकारीयों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button