07 दिवसीय बाल मेला का शुभारम्भ 02 अक्टूबर से।

आगरा। जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह ने अवगत कराया है कि प्रदेश में महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित समस्त बाल देख-रेख संस्थाओं में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के उपलक्ष्य में दिनांक 02.10.2023 से आरम्भ करते हुये एक सप्ताह दिनांक 08.10.2023 तक मेला/कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने आगे यह भी अवगत कराया है कि दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को कार्निवाल उद्घाटन व गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य पर योगा का आयोजन होगा, जिसमें बच्चों द्वारा भगवान महात्मा बुद्ध के जीवन पर नाटक/ड्रामा का प्रर्दशन किया जायेगा। इसी क्रम में दिनांक 03 अक्टूबर 2023 को मडिटेशन कार्यक्रम। दिनांक 04 अक्टूबर 2023 को बच्चों के मध्य खेल-कूद प्रतियोगिता (क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल, बैंडमिंटन, कैरम, चैस, लूडो, कबडडी, खोखो इत्यादि अन्य रूचिपरक खेल)। दिनांक 05 अक्टूबर 2023 को नृत्य व गायन प्रतियोगिता (देशभक्ति, फिल्मी, रॉक इत्यादि अन्य रूचिपरक नृत्य)। दिनांक 06 अक्टूबर 2023 को पेंटिगं प्रतियोगिता। दिनांक 07 अक्टूबर 2023 को “बगगानी के फायदे” विषय संवाद प्रतियोगिता का आयोजन तथा दिनांक 08 अक्टूबर 2023 को कार्निवाल समापन समारोह, जिसमें बच्चों द्वारा तैयार किये गये कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेंगा। उन्होंने आगे बताया है कि उपरोक्त प्रस्तावित विभिन्न प्रतियोगिताओं मे प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले सभी बच्चों को पुरूस्कार व सर्टिफिकेट वितरण किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button