ट्रेन पर पत्थर मारने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही
आगरा। वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा, आगरा मण्डल द्वारा मण्डल के सहायक सुरक्षा आयुक्तों, समस्त प्रभारी निरीक्षकों एवं प्रभारी उप निरीक्षकों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान विशेषतः आगरा मण्डल में होने वाली आलार्म चेन पुलिंग, रेल गाडियों पर पत्थर मारने की घटनाओं एवं सिगनल के साथ छेड़छाड़ करने की घटनाओं का विश्लेषण किया गया तथा सभी प्रभारी निरीक्षकों को घटनाओं से प्रभावित क्षेत्रों में स्टाफ लगाकर दोषियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए कड़े निर्देश जारी किये गये।