जनपद में कृषक बन्धुओं से 01 अक्टूबर 2023 से होगी बाजरा की खरीद प्रारम्भ।
जनपद में कृषक बन्धुओं से 01 अक्टूबर 2023 से होगी बाजरा की खरीद प्रारम्भ।
आगरा। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने अवगत कराया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत जनपद में दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 से बाजरा खरीद प्रारम्भ हो रही है, जिसका न्यूनतम समर्थन मूल्य 2500 रूपये प्रति कुन्तल निर्धारित है। बाजरा क्रय किये जाने हेतु 20 बाजरा क्रय केन्द्र प्रस्तावित किये गये है, 01 अक्टूबर से 11 केन्द्रों पर बाजरा क्रय का शुभारम्भ किया जायेगा। जो निम्न हैंः- अछनेरा मण्डी स्थल, फतेहपुर सीकरी मण्डी स्थल, खेरागढ मण्डी स्थल, फतेहाबाद मण्डी स्थल एवं खाद्य विभाग गोदाम, फतेहाबाद, जगनेर मण्डी स्थल, खाद्य विभाग गोदाम, अकोला, खाद्य विभाग गोदाम, एत्मादपुर, खाद्य विभाग गोदाम, सैया, खाद्य विभाग गोदाम, जरार, खाद्य विभाग गोदाम, जैतपुरकलां, खाद्य विभाग गोदाम, पिनाहट। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने आगे यह भी अवगत कराया है कि समस्त किसान बन्धु खाद्य विभाग के पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर अपना पंजीयन कराकर अपना बाजरा सरकारी बाजरा क्रय केन्द्रों पर विक्रय कर सकते है। बाजरा क्रय केन्द्र पर 12 प्रतिशत तक की नमी का सूखा एवं अच्छी गुणवत्ता का बाजरा क्रय किया जायेगा। किसानो की समस्याओं के निराकरण हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी आगरा के कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नं0-0562-4092375 है।