अधूरी तैयारियों के बीच सीएम दिखाएंगे हरी झंडी

अधूरी तैयारियों के बीच सीएम दिखाएंगे हरी झंडी

मामला इंदौर की मैट्रो परियोजना का है
भोपाल। विकास की नई इबारत लिखते हुए इंदौर अब एक नया आयाम स्‍थापित करने जा रहा है। दरअसल इंदौर में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन 30 सितंबर यानी कल किया जाना है। जानकारी के अनुसार मेट्रो ट्रेन 5.9 किलोमीटर रूट पर दौड़ेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। हालांकि अभी स्टेशन का काम अधूरा है। इसे पूरा होने में करीब 6-8 महीने लग सकते हैं। मैट्रो के जानकारों का कहना है कि कमर्शियल रन शुरू होने में करीब एक साल का समय लग सकता है। इसके बाद ही मेट्रो में आम लोगों के सफर की शुरुआत हो सकेगी। दरअसल, चुनावी आचार संहिता लगने से पहले सरकार ट्रायल रन को मेगा इवेंट बनाने जा रही है। लिहाजा इसके लिए कई महीनों से दिन रात काम चला।
सुरक्षा पहले इसलिए सबको अनुमति नहीं – जानकारी के अनुसार इंदौर शहर के बाहरी इलाके गांधीनगर में मेट्रो के डिपो पर मेट्रो के कोच पार्क हैं। यहीं पर ट्रायल रन के लिए दिन-रात काम हो रहा है। ट्रेन को ट्रैक पर उतारकर सारी टेस्टिंग कर ली गई है। गेट ठीक से लग रहे हैं या नहीं, हॉर्न बज रहा है या नहीं.. यह तक बार-बार चेक किया जा चुका है। डिपो पर सजावट भी शुरू कर दी गई है। सुरक्षा कारणों से ट्रेक और ट्रेन के आसपास किसी को जाने की अनुमति नहीं है।
4- बसपा ने 9 उम्‍मीदवारों के साथ जारी की तीसरी सूची
भोपाल। कांग्रेस को छोडकर सभी दलों ने लगभग अपने उम्‍मीदवारों की सूची जारी करना शुरू कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी ने एक बार फिर प्रदेश में 9 उम्‍मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि बसपा इस बार प्रदेश में चंबल, बुदेलखंड और विंध्‍य में अच्‍छी रणनीति के साथ चुनाव लडने जा रही है। हालां‍कि इसी रास्‍ते आम आदमी पार्टी भी अपनी पैठ बढाने की फिराक में है। ऐसे में यह देखना दिलचस्‍प होगा कि आने वाले समय में प्रदेश का मतदाता किसे अपना विश्‍वास सौंपता है।
इन नामों की हुई घोषणा –
जबलपुर पूर्व से बालकिशन चौधरी, अमरपाटन से छन्गे लाल कोल, भिंड से रक्षपाल सिंह कुशवाह, बैरसिया से विश्राम सिंह बौद्ध, सीहोर से कमलेश दोहरे, सोनकच्छ से डॉ एसएस मालवीय, घट्टिया से जीवन सिंह देवड़ा, गुन्नौर से देवीदीन आशु, चंदला से दीनदयाल(डीडी) अहिरवार को प्रत्याशी बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button