प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ग्वालियर प्रवास के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ग्वालियर प्रवास के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहे
शहर में आने वाले क्षेत्रों में सीसीटीव्ही लगे: आने वालों से पूछताछ हो
ग्वालियर-चम्बल संभाग के कमिश्नर श्री दीपक सिंह ने प्रधानमंत्री जी की ग्वालियर विजिट की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से कि चर्चा
मुरैना 29 सितम्बर 2023/प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ग्वालियर प्रवास के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश ग्वालियर-चंबल संभाग के कमिश्नर श्री दीपक सिंह ने दिये है।
कमिश्नर श्री दीपक सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विजिट में लगे सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला प्रशासन के अधिकारी हर पहलू की गंभीरता के साथ जिम्मेदारी का निर्वहन करें। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुये वायुसेना के विमानतल से मेला मैदान तक हेलीकॉप्टर से लाने का प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने शहर में प्रवेश करने वाले क्षेत्रों में सीसीटीव्ही लगाने, आने वाले लोगों से पूछताछ करने, उनकी वाहन की एन्ट्री के लिये बेरिगेट्स लगाने के निर्देश दिये।
वर्चुअल बैठक के दौरान ग्वालियर रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डी श्रीनिवास वर्मा, चम्बल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री सुशांत सक्सेना, डीआईजी कृष्णावेणी देशावतु, एसएसपी श्री राजेश सिंह के अलावा ग्वालियर, मुरैना, भिण्ड, शिवपुरी और दतिया जिले के कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक मौजूद थे।
ग्वालियर कमिश्नर ने वर्चुअल बैठक में निर्देश दिये कि राष्ट्रपति के समय जो वेरिगेट्स लगाये गये थे, उससे बेहतर और मजबूत बेरीगेट्स प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के दौरान लगायें जाये। उन्होंने कहा कि जनदर्शन के दौरान सड़क के किनारे से मजबूत बेरीगेट्स लगे। पूरे कार्यक्रम में ड्रोन से निगरानी रहे। मेला के आसपास स्थित कॉलोनियांे में किरायेदारों का भी सर्वे किया जाये। स्टेशन व बस स्टेण्ड के आसपास का भी सर्वे मुसाफिरों की सूची पर भी निगरानी रखी जाये। उन्होंने पीडब्ल्यूडी चीफ इंजीनियर को निर्देश देते हुये कहा कि सुरक्षित हेलीपेड के निर्माण का प्रमाण-पत्र दिया जाये।उन्होंने नगर निगम आयुक्त से कहा कि हेलीपेड से लेकर एयरपोर्ट, ग्रीन हाउस, कारपेट और रोड़ के पेचवर्क के आवश्यक काम, डिवायडर सहित आवारा पशुओं की रोकथाम अभी से सुनिश्चित कर ली जाये। विद्युत कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि यात्रा के दौरान बिजली के लूज वायर नहीं दिखें। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक लगाये गये सभी नोडल अधिकारियों के कामों में इनवोल्ब रहे। उन्हें सभी कार्यो का पता रहना चाहिये। जनदर्शन वाले रूट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहे। हर स्पॉट पर पुलिस जवान अधिकारी तैनात रहे। जनदर्शन रूट पर जो लोग बैठे है, उनको बेरीफाई कर लें। रिहर्सल लगातार होती रहे।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बताया कि एसपीजी के 12 सदस्यीय दल ने गुरूवार को मेला स्थित, सभा स्थल, विमानतल रूट व संभावित हेलीपेड का निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि पीएम विजिट के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बरती जाये। कानून व्यवस्था कड़ी रहे, इसके लिये इन्टेलीजेन्स को पूरी तरह सर्तक करें। आपराधिक प्रवर्ति के लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक आदेश किये जा रहे है। संपूर्ण क्षेत्र में एहतिहात बरती जा रही है। उन्होंने संपूर्ण ग्राउण्ड, बैठक व्यवस्था को लगातारचेक करने, आवश्यक स्थानों पर पुलिस बेरिगेट्स लगाकर चैकिंग करने, आवश्यक नाके लगाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हर सेक्टर में पानी के कैम्पर के साथ कागज के गिलास रखे जाये। बोतल एसपीजी ने एलाऊ नहीं किया है। हर सेक्टर में आवश्यक दवाईयों की भी व्यवस्था रहे। चम्बल रेन्ज के पुलिस महानिरीक्षक श्री सुशांत सक्सेना ने कहा कि कानून व्यवस्था बनी रहे। भिण्ड, मुरैना से आने वाले लोगों को पर्याप्त बैठक व्यवस्था रहे। कोई व्यक्ति प्रोग्राम में आने से वंचित नहीं रहे। आने वाले लोगों की पूरी तरह से चेकिंग करके उन्हें बैठक स्थल पर प्रवेश दें। उन्होंने हॉस्पीटल में पर्याप्त स्पेश रखने की बात कही।
इसके पूर्व ग्वालियर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार ने सभी व्यवस्थाओं पर बनाई गई पीपीटी प्रजेन्टेशन देते हुये बताया कि सभा स्थल पर एक लाख से अधिक लोग रहेंगे। इनमें 73 हजार ग्वालियर, 5-5हजार लोग मुरैना, भिण्ड, 15 हजार लोग शिवपुरी, 3 हजार दतिया से आयेंगे। सभा स्थल के कार्यक्रम के प्रसारण के लिये स्मार्ट सीटी की स्क्रीन का उपयोग किया जायेगा। अलग-अलग जिलों से आने वाली बसों की पार्किंग को कलर कोटिंग किया है। जनदर्शन की पार्किंग का अलग कलर कोटिंग रहेगा। आवश्यक स्थानों पर कंट्रॉल रूम, चैक पॉइंट बनाये गये है। पार्किंग स्थलों को प्रदर्शित करने के लिये साइनिंग बोर्ड लगाये जा रहे है। इस पर रूट चार्ट भी रहेगा, ताकि वाहन चालक को यह ज्ञात हो सके, कि वाहन कहां से प्रवेश करके पार्किंग तक पहुंच सकेगा। आवश्यक स्थानों पर सहायता केन्द्र खोले जा रहे है, मोबाइल टायलेट रखे जा रहेे है।
कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री जी प्रदेश के विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे। इसमें ग्वालियर जिले में मानपुर साइट पर बने लगभग 1300 आवास, 59 दुकानों का लोकार्पण करेंगे। मकान आवासहीनों को मालिकाना हक देने के लिये आवासों की रजिस्ट्री एवं चावी भी सौंपेगे। पूरे प्रदेश से ऑनलाइन जुड़ेगे, करीब 2 लाख आवास की सौगात दे सकते है।