खेलों एमपी यूथ गेम्स-2023 के अन्तर्गत टॉर्च रैली का हुआ शुभारंभ

खेलों एमपी यूथ गेम्स-2023 के अन्तर्गत टॉर्च रैली का हुआ शुभारंभ

मुरैना 28 सितम्बर 2023/संचालनालय खेल और युवा कल्याण भोपाल के निर्देशानुसार खेलों एमपी यूथ गेम्स-2023 के अन्तर्गत टॉर्च रैली का निर्णय लिया गया। ख्ेालों एमपी यूथ गेम्स की टॉच रैली भोपाल से प्रारम्भ होकर निकटत श्योपुर से होते हुए जिला मुख्यालय पर 28 सितम्बर 2023 को प्रवेश किया।
रैली प्रातः 10 बजे शहीद स्मारक न्यू कलेक्ट्रेट के पास ए.बी. रोड, मुरैना से प्रारम्भ हुई। रैली में शिक्षा विभाग, नेहरू युवा केन्द, विभिन्न ख्ेालों के खेल संघों के माध्यम से खेल पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों, सीनियर सिटीजन, समाजसेवियों, आमजन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। रैली का शुभारम्भ पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषानाने किया। रैली निर्धारित रूट अनुसार शहीद स्मारक से प्रारम्भ होकर ए.बी. रोड के माध्यम से एम.एस. रोड होते हुए शहीद विस्मिल संग्रहालय सिटी कोतवाली के पास समाप्त हुई। जहाँ युवाओं, खिलाड़ियों, वरिष्ठ नागरिकों, समाज सेवियों इत्यादि के द्वारा टॉर्च रिले प्रभारियों को आगामी जिले के लिए रवाना किया गया। रैली में नेहरू युवा केन्द्र से उपनिदेशक श्री राकेश सिंह तोमर एवं उनके सहयोगीश्री अरूण शर्मा सहित रैली में लगभग 110 लोगों ने भाग लिया गया। अंत में टॉर्च रैली में जिला पंचायत अधिकारी के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पालेने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते होते हुए शासन स्तर से नियुक्त किए गए टॉर्च रिले प्रभारी श्री प्रकाश राठौर एवं श्री तौफीक खान से मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button