स्वच्छता पखवाड़ा-2023

स्वच्छता पखवाड़ा-2023

आज दि. 28.09.23 को स्वच्छ पखवाड़े के अन्तर्गत “स्वच्छ प्रसाधन एवं पर्यावरण दिवस” के रूप में मनाया गया | इस दौरान मंडल के सभी स्टेशनों पर उपलब्ध प्रसाधनों की उच्च स्तरीय सफाई करायी गयी | झाँसी, ग्वालियर, ललितपुर, मुरैना, उरई, बाँदा, खजुराहो, दतिया, डबरा, महोबा, चित्रकूट, बबीना सहित झांसी मण्डल के सभी स्टेशनों सहित सभी कार्यालयों में उपलब्ध स्टाफ तथा पब्लिक प्रसाधनों को स्वच्छ किया गया तथा आवश्यकता होने पर रिपेयर किया गया और बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गयेI इस अवसर पर आम जनमानस में स्वच्छता सेनिटेशन संबंधी जागरुकता हेतु प्रचार-प्रसार के साथ-साथ मंडल के सभी कार्यालयों, स्टेशनों, रेलवे कॉलोनी, रेलवे चिकित्सालय एवं विद्यालयों में प्रसाधन स्थलों एवं उनके आस पास साफ़-सफाई करायी गई तथा बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए l इसी क्रम में पर्यावरण को हरित रखने के उद्देश्य से सभी कार्यालय डिपो आदि में पौधारोपण करवाया गया ।

इस अवसर पर मंडल के अन्य सभी स्टेशनों पर नामित अधिकारियों, स्टेशन अधीक्षकों एवं संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में यात्री प्रतीक्षालय, ए.सी.लाउंज..व यात्री ट्रेनों में टायलेटों की सफाई, कोचिंग डिपों व यात्री ट्रेनों में पानी की उपलब्धता, ड्रेनेज सिस्टम की सघन जांच की गई। मण्डल में सीवेज पाइपों की जॉच की गयी स्वच्छ प्रसाधन दिवस के अवसर पर नागरिकों को रेल परिसर एवं रेलवे ट्रैक को स्वच्छ रखने हेतु जागरूक किया गया I
इसी क्रम में झांसी स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर रानी लक्ष्मीबाई पार्क में स्टेशन डायरेक्टर सीमा तिवारी एवं जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा पौधारोपण किया गया इस अवसर पर सभी निरीक्षक पर्यवेक्षक उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button