बागेश्‍वर धाम के शास्‍त्री जी की हनुमंत कथा 27 – 28 सितंबर को

बागेश्‍वर धाम के शास्‍त्री जी की हनुमंत कथा 27 – 28 सितंबर को

मप्र शासन के मंत्री विश्‍वास सारंग के आमंत्रण पर जुटे एक लाख भक्‍त
भोपाल। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर और जाने माने कथाकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा से पहले मंगलवार को भोपाल में शोभायात्रा निकलेगी। जानकारी के अनुसार 27 और 28 सितंबर को करोंद स्थित पीपुल्स मॉल के पीछे 55 एकड़ में फैले ग्राउंड में हनुमंत कथा होगी।कथा आयोजन सूत्रो ने बताया कि इसी दौरान पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिव्य दरबार भी लगाएंगे जिसमें अनेक लोग अपनी समस्‍याएं सुनाकर उसका समाधान पायेंगे।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की ओर से भाजपा संस्थापक सदस्य स्व. कैलाश नारायण सारंग व उनकी पत्नी स्व. प्रसून सारंग की स्मृति में यह धार्मिक आयोजन करा रहे हैं। शोभायात्रा अन्ना नगर से लेकर नर्मदा परिक्रमा पार्क अशोका गार्डन तक निकाली जाएगी। इसमें करीब 1500 जगह पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान करीब 5 हजार दोपहिया व चार पहिया वाहनों का काफिला रथ के पीछे चलेगा। यह भोपाल में आयोजित अब तक की सबसे लंबी शोभायात्रा होगी।
300 से ज्यादा सामाजिक संगठन सक्रिय
प्रदेश सरकार के मंत्री सारंग ने बताया कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. शास्त्री आयोजन के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर के 300 से अधिक सामाजिक संगठनों द्वारा लगभग 1500 स्वागत मंचों से बागेश्वर धाम सरकार का भव्य स्वागत किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न झाकियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button