शासकीय पी.जी. कॉलेज मुरैना में रोजगार मेला आज
शासकीय पी.जी. कॉलेज मुरैना में रोजगार मेला आज
मुरैना 26 सितम्बर 2023/शासकीय पी.जी. कॉलेज मुरैना में उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्व़ारा स्थानीय स्तर पर विद्यार्थियों को रोेजगार उपलब्ध करवाने एवं स्व-रोजगार में सहयोग के उद्देश्य से 27 सितम्बर बुधवार को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।
शासकीय पी.जी. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. किशोर अरोड़ा ने बताया कि रोजगार मेला में अंचल के विभिन्न शासकीय महाविद्यालयों को आमंत्रित किया गया है। मेले में मालनपुर, बानमौर औद्योगिक विकास इकाईयों के एच.आर. उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं को स्व-रोजगार स्थापित करने एवं रोजगार के अवसरों के बारे में काउंसलिंग करेगें।