काशी ने अपने सांसद को दिए ये तोहफे: नंदी और मां दुर्गा की प्रतिमा, सचिन की जर्सी-क्रिकेट बैट, और क्या मिला?
काशी ने अपने सांसद को दिए ये तोहफे: नंदी और मां दुर्गा की प्रतिमा, सचिन की जर्सी-क्रिकेट बैट, और क्या मिला?

पीएम नरेंद्र मोदी गंजारी में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ खुली जिप्सी में सवार होकर जनसभा स्थल का कोना-कोना घूमे। हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। जिस जिप्सी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सवार हुए, वह वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की थी। एसआई (परिवहन) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जिस जिप्सी से प्रधानमंत्री आमजन के बीच गए थे, उसमें तीन तरफ से छह-छह एमएम की बुलेटप्रूफ लोहे की चादर लगाई गई थी। जिप्सी के पीछे और दोनों तरफ लोहे के तीन पायदान लगाए गए थे। प्रधानमंत्री के लिए जिप्सी को तैयार करने और सजाने में एक दिन का समय लगा। गंजारी तक जिप्सी को पुलिस विभाग के चालक बृजेश मिश्रा ले गए थे। उसके बाद जनसभा स्थल पर उसे एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया था। सामान्य तौर पर इस जिप्सी का इस्तेमाल पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेने के लिए किया जाता है।