मनरेगा कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा
मनरेगा कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत 21-22 में संपादित निर्माण कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर ने सामाजिक अंकेक्षण कैलेंडर जारी कर दिया गया है। सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया ग्राम सामाजिक एनिमेटर दलों के द्वारा की जायेगी।सामाजिक अंकेक्षण के तहत निर्माण कार्यों से संबंधित दस्तावेजों का परीक्षण कार्यों का भौतिक सत्यापन एवं जॉब कार्ड धारी का मौखिक सत्यापन किया जायेगा, सत्यापन के उपरांत सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण विशेष ग्राम सभा में ग्राम पंचायत स्तर पर किया जायेगा।
विशेष ग्राम सभा के लिए नोडल अधिकारी एवं कार्यवाही लेखा अधिकारी का नामांकन भी किया गया है, आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभा में ग्राम पंचायत क्रियान्वयन एजेंसी के प्रतिनिधि एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।