स्वच्छता पखवाड़ा-2023
स्वच्छता पखवाड़ा-2023

झाँसी मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा-2023 के अंतर्गत स्वच्छ रेल पटरी दिवस मनाया गया
रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशानुसार झाँसी मंडल में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनांक 22.09.2023 को “स्वच्छ रेल पटरी दिवस” मनाया गया, जिसके तहत झाँसी मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी प्रमुख स्टेशनों अन्य सभी स्टेशनों के रेलवे ट्रैक एवं यार्ड पर साफ़-सफाई की व्यवस्था को नामित अधिकारियों द्वारा परखा गया | इसके साथ ही स्टेशनों के रेलवे ट्रैक एवं यार्ड की नियमित तौर से साफ – सफाई करायी गयी |
इस अवसर पर ग्वालियर स्टेशन पर एर्बेंज़ेर जू हा स्कूल के छात्र / छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति के माध्यम से यात्रियों व आम जनता से ट्रेन, रेलवे ट्रैक और रेल परिसर को स्वच्छ रखने हेतु जागरूक किया |
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गाड़ियों में सफ़र कर रहे यात्रियों से यात्रा के दौरान रेलगाड़ी तथा रेलवे ट्रैक पर गंदगी न फ़ैलाने का संदेश स्टेशनों पर उदघोषणा के साथ-साथ पोस्टरों, बैनरों, स्टीकरो एवं इलेक्ट्रोनिक डिस्प्ले बोर्ड द्वारा स्टेशन परिसर में गन्दगी न फैलाने तथा साफ़-सफाई के साथ स्वच्छता के बारे में नामित अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा बताया जा रहा है | इस दौरान विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन क़े बाहर एवं शहर की सीमा क़े अंदर का ट्रैक, कूड़े- कचरे से अटे पड़े न हों और इन क्षेत्रों में खुले में शौच क्रिया नहीं की जा रही हो और साथ ही साथ अवांछित झाड़ियाँ/ घास न हो | खुले में शौच की स्तिथि पाये जाने पर उसकी रोकथाम हेतु शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबीएस), राज्य सरकार और नागरिकों, समुदाय आधारित संगठनों (सीबीओ), स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी), युवा संघों आदि की भागीदारी को शामिल कर कार्यवाही की जा रही है |