ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने आयुक्त को हटाने सीएम को पत्र दिया
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने आयुक्त को हटाने सीएम को पत्र दिया

लंबे समय से चल रही है मन मुटोव्वल , कैसे मानेंगे तय नहीं
भोपाल। कमाई वाले वि भागों में किसी बात को लेकर नाराजगी न हो ऐसा हो नहीं सकता। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है। बता दें कि मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग की कारगुजारी के चलते पूरे देश में प्रदेश की बदनामी हो रही है। मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने इस संबंध मे एक पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखा है। उन्होंने प्रदेश के परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले हुई एक बैठक में अवैध एंट्री रोकने का आश्वासन दिया था।
सरकार के निर्णयों की नहीं होती सुनवाई
ज्ञात हो कि बीते माह की 8 अगस्त 2023 को मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ प्रदेश भर के ट्रांसपोर्टों की हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया था कि अब प्रदेश के परिवहन चेक पोस्टों पर किसी भी प्रकार की अवैध वसूली नहीं होगी। दरअसल मध्य प्रदेश के 30 से ज्यादा परिवहन चेक पोस्टों पर प्रदेश के साथ-साथ देशभर से आने वाले ट्रांसपोर्ट व्यवसाईयों को अवैध एंट्री देने पर मजबूर किया जाता है और ऐसा न करने पर उनके ट्रकों को घंटे तक रोक के रखा जाता है। ट्रांसपोर्टर इस बात को कई बार सरकार के सामने उठा चुके हैं। लेकिन उसके बावजूद अवैध एंट्री पर कोई लगाम नहीं लग रही। 8 अगस्त 2023 को हुई बैठक में इस बात का निर्णय हुआ था कि आठ ऐसी चेक पोस्ट, जो अस्थाई है, तत्काल प्रभाव से बंद किए जाते हैं और उसके साथ ही दिसंबर तक सभी चेक पोस्टों पर भी निर्वाध परिवहन सुनिश्चित करने का आश्वासन सरकार ने दिया था। बैठक में परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा ने यह आश्वासन दिया था कि किसी भी स्थिति में परिवहन चेक पोस्टों पर किसी तरह की वसूली नहीं की जाएगी और इसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।बावजूद इसके ऐसा नहीं हुआ और लगातार अवैध वसूली जारी है।