अमरवाड़ा में भागोपा उतारेगी अपना उम्मीदवार गोंडवाना नेता झमकलाल सरेयाम ने की चर्चा
अमरवाड़ा में भागोपा उतारेगी अपना उम्मीदवार गोंडवाना नेता झमकलाल सरेयाम ने की चर्चा

भोपाल। मप्र में भागोपा के संस्थापक रहे मनमोहन शाह बटटी की पुत्री मोनिका बटटी ने गत दिनों भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष भाजपा की सदस्यता ले ली । ऐसे में अब भागोपा पार्टी के नेताओं के सामने अब दमदार उम्मदीवार की तलाश शुरू कर दी गई है। भागोपा नेतााओं का कहना है कि वह आगे की रणनीति को और भी प्रभावी ढंग से लागू करके दमदारी से मुकाबला करेंगे। पहले उन्हे पार्टी ने अध्यक्ष बनाया था, लेकिन अप्रैल के बाद दस्तावेज जमा नहीं होने के कारण उन्हे अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है, ऐसे में वर्तमान में भागोपा नेता झमकलाल सरेयाम ने दावा किया है वो भागोपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है।
ज्ञात हो कि भागोपा नेता झमकलाल सरेयाम ने इसी मामले पर शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया कि भागोपा से मोनिका बटटी का कोई सबंध नहीं है, वह हमारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं है।
झमकलाल सरेयाम का कहना है कि मोनिका बटटी भाजपा से चुनाव लड़े या ना लड़े यह उनका विषय है, अमरवाड़ा में भागोपा का अलग उम्मीदवार होगा, पार्टी सभी जगह चुनाव लड़ेगी। झमकलाल ले दावा किया है मोनिका ने जो किया उससे गोंडवाना पार्टी के कार्यकर्ता दुखी है, क्योंकि वह भावनात्मक तरीके से जुड़े थे।
रामायण जलाने वालों से पार्टी का कोई नाता नही
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष झमकलाल सरेयाम ने कहा कि रामायण जलाने की जो बात है वह गलत है, मनमोहन शाह बटटी ने रामायण नहीं जलाई थी, जिन्होंने रामायण जलाई थी उनका हमारी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि मोनिका बटटी से लोग नाराज है, हर गांव में उनका विरोध होगा। हम रावण को मानते है, लेकिन रामायण हम नहीं जलाते है।