जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई सम्पन्न।
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई सम्पन्न।

(भोजपुर ग्राम भारती द्वारा आयोजित)
रायसेन
विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित भोजपुर ग्राम भारती जिला रायसेन द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई।
सरस्वती शिशु मन्दिर आशापुरी में आयोजित खेलकूद समारोह (एकल एवं बौद्धिक) में सात विद्यालयों से 90 भैया बहिनों ने सहभागिता की।
आशापुरी विद्यालय से भैया रोहन साहू ने 600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रश्न मंच बालवर्ग में प्रांश पाल,पूनम राजपूत और प्रियांशी पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुंडाली विद्यालय से एकल गीत में सोनू सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नूरगंज विद्यालय से रंगोली प्रतियोगिता बालवर्ग में नैंशी मांझी ने और शिशु वर्ग में सुहानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सरस्वती शिशु मन्दिर खिरेंटी,बम्होरी,कुंडाली, आशापुरी,नूरगंज,शालाबर्रु, दाहोद विद्यालय के भैया बहिनों ने शानदार प्रदर्शन किया। छात्रों को संबोधित करते हुए जिला सचिव श्रीमान दौलत सिंह जी ठाकुर ने कहा कि जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आपने प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया है , आपको प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार मिला,अब आपको परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर अपना, विद्यालय एवं गांव का नाम रोशन करना है। खेलकूद प्रतियोगिता से शारीरिक एवं मानसिक बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। आप अच्छा खेलें अच्छे नागरिक बनकर समाज एवं देश सेवा करें।
जिला प्रमुख एवं मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हमारे विद्यालय के भैया बहिन विद्यालय, जिला, प्रांत, क्षेत्र एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। विद्या भारती को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) द्वारा मान्यता प्राप्त है। और सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों के छात्र प्रतिवर्ष इसमें सहभागिता करते हैं।
सरस्वती वन्दना प्रिया, रंजना दीदी ने प्रस्तुत की। अतिथि परिचय श्री शिवराज सिंह जी रघुवंशी ने स्वागत श्री पंकज जी सेन ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री प्रेमनारायण जी राठौर ने किया। इस अवसर पर खेलकूद प्रभारी राहुल जी साहू, अंकित जी लोधी, अमित जी रघुवंशी, दीदी ममता चौरसिया, मनोज जी साहू,श्री बसंत जी सैनी,देवेश जी नामदेव,श्री तुलसी राम जी परमार संयोजक, संकुल प्रमुख प्रधानाचार्य, संरक्षक आचार्य एवं बड़ी संख्या में भैया बहिन उपस्थित रहे।