प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन 25 सितम्बर को
प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन 25 सितम्बर को
मुरैना 22 सितम्बर 2023/शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुरैना में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला 25 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे आयोजित किया गया है।
शासकीय आईटीआई मुरैना के प्राचार्य ने बताया है कि प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला में जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड बानमौर मुरैना, प्रकाश पैकेजिंग बानमौर और आईसेक्ट मुरैना प्रतिष्ठान सम्मिलित होंगे। मेले में प्रतिभागिता करने वाले शासकीय आईटीआई जरेरूआ एबी रोड़ मुरैना पर अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति (दो प्रति), बायोडाटा, सीव्ही, रिज्यूम, फिटर आईटीआई, इलेक्ट्रेशियन, मशीनिष्ट, टर्नर सहित 25 सितम्बर को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार के लिये उपस्थित हों। प्रतिभागिता करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 26 वर्ष होनी चाहिये। अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती, अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कंपनियों की शर्तो अनुसार की जायेगी। प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला में प्रतिभागिता के लिये यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।