ग्वालियर – सुमावली नवनिर्मित आमान परिवर्तित(गेज कन्वर्जन) व विद्युतिकृत रेलखंड का परीक्षण

ग्वालियर – सुमावली नवनिर्मित आमान परिवर्तित(गेज कन्वर्जन) व विद्युतिकृत रेलखंड का परीक्षण

रेल प्रशासन द्वारा सभी जनमानस को सूचित किया जाता है की झाँसी मंडल के ग्वालियर – सुमावली नवनिर्मित आमान परिवर्तित(गेज कन्वर्जन) व विद्युतिकृत रेलखंड की संरक्षा गुणवत्ता की परख हेतु उक्त ट्रैक पर विभिन्न प्रकार के निरीक्षण / परीक्षण निरंतर किये जा रहे हैं | यह निकट भविष्य में रेलगाड़ी सेवा संचालन हेतु खंड का निरीक्षण /परीक्षण किया जा रहा है। इस रेलखंड में 25000 वोल्ट की विद्युत प्रवाहित है । अतः ट्रैक के आस पास के नागरिकों से अनुरोध है कि विद्युत तार, खम्बों से दूर रहें, ट्रैक के आस पास न बैठें, और न ही अनाधिकृत रूप से स्वयं ट्रैक को पार करें या अपने मवेशियों को पार कराएं। यह जान लेवा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button