संतो की मौजूदगी में सीएम ने ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का किया अनावरण
संतो की मौजूदगी में सीएम ने ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का किया अनावरण

देश भर से आये संतजनों से लिया आशीर्वाद ओर रोपा पौधा
भोपाल। प्रदेश की धरती पर स्थित शिव नगरी ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची और 12 वर्षीय बाल रूप मूर्ति का अनावरण सीएम शिवराज सिंह चौहान ने देश भरसे आये प्रमुख संतजनों की उपस्थिति में किया । यह पल बडा ऐतिहासिक और प्रज्ञाजनक था। इस प्रतिमा को लेकर काफी दिनों से प्रतीक्षा थी जिसे आखिरकार अनावरण कर दिया गया। मप्र के लिए यह अत्यंत गौरव की बात है। पूरे विश्व को एकात्मता का संदेश अब प्रदेश की धरती से निकलेगा। गौर करने वाली बात यह है कि आदि शंकराचार्य की प्रतिमा बनाना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था जिसे सीएम की दृढ इच्छााशक्ति ने पूरा कर दिखाया है। इस प्रकार देखा जाये तो सीएम शिवराज ने सांस्कृतिक रूप एक बडा संदेश देने का काम किया है।
बता दें कि आदि शंकराचार्य की मूर्ति निर्माण के लिए शिवराज सरकार ने देश के ख्यात 11 मूर्तिकारों का संपर्क किया। इनके बनाए चित्र और मूर्तियों को धर्माचार्यों ने अपनी कसौटी पर कसा, जो उम्मीदवार शास्त्र और साधु के नजदीक पाए गए उन्हें क्रमश अंतिम रूप दिया गया ।
इन्होनें किया कार्य को पूरा –
देश के जाने माने प्रसिद्ध चित्रकार वासुदेव कामत की पेंटिंग और उस पेंटिंग से आदि शंकराचार्य की मूर्ति बनाने का काम शिल्पकार भगवान रामपुरे ने किया।1200 साल पहले आठ साल की उम्र में शंकराचार्य केरल के कालड़ी से 1600 किलोमीटर पैदल चलकर अपने गुरु की तलाश में ओंकारेश्वर आए थे। यहां शंकराचार्य को उनके गुरु के रूप में गोविंदपाद मिले थे। यही कारण है कि सरकार ने यहां मूर्ति बनवाई है।
संत-जन से भेंट कर सीएम ने लिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ओंकारेश्वर जिला खंडवा में एकात्मता प्रतिमा के अनावरण, संत समागम, ब्रहमोत्सव और अन्य कार्यक्रमों के लिए आए संत-जन से एनएचडीसी विश्राम गृह में भेंट की। उन्होंने स्वामी अवधेशानंद जी गिरी महाराज, परमात्मानंद जी, स्वामी स्वरूपानंद जी, स्वामी तीर्थानंद जी महाराज सहित अन्य संतों से भेंट की।
सीएम ने रोपा पौधा –
आंेमकारेश्वर में एकात्मता प्रतिमा के अनावरण, अद्वैत धाम के भूमि एवं शिला-पूजन, संत-विमर्श, ब्रहमोत्सव और अन्य कार्यक्रमों के लिए आए संत-जनों से भेंट करने बाद एनएचडीसी विश्राम गृह परिसर में पौध-रोपण किया। बता दें कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आम का पौधा लगाया।