गंदगी देख बोलीं महापौर कि सबसे पहले इन पर जुर्माना लगाओं
गंदगी देख बोलीं महापौर कि सबसे पहले इन पर जुर्माना लगाओं

औचक निरीक्षण में दरोगा यूनिफार्म में नहीं िमला
भोपाल।अपनी डयूटी टाईम में नगर निगमका दरोगा यूनिफार्म में नहीं था जिसे औचक निरीक्षण् के दौरान महापौर ने देखा और उसको गंभीर नाराजगी जताई । जानकारी के मुताबिक यूनिफार्म नहीं पहनने और वार्ड में गंदगी होने पर भोपाल की महापौर मालती राय ने एक सफाई दरोगा को फटकार लगा दी। गंदगी देखकर उन्होंने दरोगा पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। बता दें कि भोपाल की महापौर गुरुवार सुबह वार्ड-15 का निरीक्षण कर रही थीं। इसी दौरान यह मामला सामने आया।
महापौर श्री मती राय ने वार्ड-15 के डीआईजी बंगला क्षेत्र में निरीक्षण कर रही थीं। इसी दौरान दरोगा चैन सिंह चौहान भी वहां पहुंचे। उन्हें बिना यूनिफार्म में देखकर महापौर राय नाराज हो गईं। इससे पहले भी महापौर दरोगा को फटकार लगा चुकी थीं। इसलिए उनकी नाराजगी और भी बढ़ गईं। गंदगी होने पर उन्होंने दरोगा पर जुर्माना लगाने की बात मौजूद स्टॉफ से कह दी। इसके बाद वे लौट गईं।
नोटिस देकर जवाब मांगा
स्वास्थ्य प्रभारी मो. शहाब ने बताया कि दरोगा को नोटिस दिया है। यूनिफार्म नहीं पहनने और वार्ड में गंदगी होने पर दरोगा से जवाब मांगा गया है। महापौर डीआईजी बंगला क्षेत्र में निरीक्षण करने गई थीं।
कुर्ता-पजामा में कर चुका है डयूटी
ज्ञात हो कि लगभग चार महीने पहले भी महापौर राय दरोगा को फटकार लगा चुकी हैं। तब दरोगा चौहान यूनिफार्म की बजाय कुर्ता-पजामा पहनकर आ गए थे।