प्रदेश के युवाओं का भविष्य शिवराज सरकार ने खराब किया –कमलनाथ
प्रदेश के युवाओं का भविष्य शिवराज सरकार ने खराब किया –कमलनाथ

पूर्व सीएम श्री नाथ ने टवीट कर सरकार को घेरा, कहा जवाब दें शिवराज
भोपाल। इस साल के आखिर तक प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सभी सियासी दलों ने अपने स्तर से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए सभी तरह के कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं।एक और खास बात यह देखने में आ रही है कि सियासी दलों के नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी लगातार बढा हुआ है। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के प्रदेश मुखिया कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार और घोटाले के आरोप लगाए हैं। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश के नौजवानों का वर्तमान और भविष्य दोनों छीन लिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए नर्सिंग घोटाला मामले को लेकर कई सवाल भी खड़े किए हैं।
कमलनाथ का टवीट के माध्यम से आरोप –
प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि “शिवराज सरकार ने नर्सिंग कॉलेज में मान्यता देने से लेकर फैकल्टी नियुक्त करने तथा एडमिशन और डिग्री देने के काम में उच्च स्तर पर भ्रष्टाचार किया और अब छात्र न्याय की मांग कर रहे हैं तो उन पर अत्याचार किया जा रहा है।” जबलपुर में जब प्रदेश भर के नर्सिंग कॉलेज के छात्र प्रदर्शन कर रहे थे तो अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन पर उतरे इन छात्रों पर वाटर कैनन का उपयोग किया है, जो कि नहीं करना चाहिए था। इस प्रकार की गतिविधि युवाओं के लिए एक प्रकार से शिवराज सरकार तानाशाही को सबके सामने उजागर कर दिया है।”
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि “शिवराज जी से यह पूछना चाहता हूं कि – सजा अपराधी को मिलनी चाहिए या फिर फरियादी को? असली अपराधी आप हैं, जिन्होंने छात्रों पर वाटर कैनन चलवाई है, वह तो पीड़ित हैं। आपने फर्जी कॉलेज को मान्यता दे दी जिसके बाद नर्सिंग घोटाला हुआ। 3 साल से परीक्षा नहीं हुई है, जिससे छात्र परेशान हैं और अपने भविष्य को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं।