22 सितम्बर को इन ग्रामों में पहुंचेंगे प्रचार रथ
22 सितम्बर को इन ग्रामों में पहुंचेंगे प्रचार रथ
मुरैना 21 सितम्बर 2023/शासन की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिये प्रचार रथ मुरैना जिले की विधानसभा क्षेत्रों में 22 सितम्बर को प्रचार रथ पहुंचेगे। जिसमें मुरैना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मडराई, बामौर खुर्द, गढाजर, विचौला, बर्रेडा, में पहुचेगा विधानसभा सबलगढ. के ग्राम सिंगाचौली, रिठौनियॉ, ऑतरी, भिलसईयां, मामचौन, महेबा, उचाड, गुलपुडा, और अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिंहपुरा, किर्रायच, नंन्दपुरा, में प्रचार रथ पहुंचेगा।