इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन अनिवार्य-बीएसए

इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन अनिवार्य-बीएसए

फिरोजाबाद। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार, राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार एवं स्टार्टअप इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित इन्सपायर अवार्ड मानक योजना की एक कार्यशाला बीआरसी सिविल लाइन दबरई में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडेय एवं नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में आयोजित की गई।

कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए बीएसए आशीष कुमार पाण्डेय ने कहा कि सभी अपने विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के पांच विद्यार्थियों के नामांकन अनिवार्य रूप से करा दें। यह भारत सरकार की बच्चों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को सभी सूचनाएं समय से भेजने के लिए भी प्रेरित किया। इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन के लिए किसी भी बोर्ड के विद्यालय अपनी इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के पोर्टल पर अपनी स्कूल आईडी से लॉगिन कर सकते हैं। इसमें नामांकन कराने वाले विद्यार्थियों के नाम पर बैंक का खाता होना चाहिए। यदि खाता बच्चे का नहीं है, तो खाता माता पिता के संयुक्त खाते में बच्चे का जुड़वा कर उसे फर्स्ट होल्डर बना दें। प्रथम स्तर पर जनपद स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयन होने पर प्रत्येक विद्यार्थी को 10 हजार रुपये की धनराशि उस विद्यार्थी के खाते में भारत सरकार द्वारा भेजी जाती है। इस धनराशि के उपयोग से चयनित विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट को बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन प्रथम स्तर पर करेंगे। इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के पोर्टल पर नामांकन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2023 है। कार्यशाला में जिला व्यायाम शिक्षक चेतेन्द्र प्रताप सिंह, धर्मेंद्र सिंह, शिवकांत पलिया, श्रवण कुमार, आनन्द बाबू, विनोद कुमार, राजवंती जैन, नीलम, भारती चौहान, गुंजन दीक्षित, मंजू सक्सेना, सोमेश यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button