भाजपा के पूर्व सांसद सुबोध को भाया नाथ का साथ कमलनाथ ने दिलाई कांग्रेस की सदस्यता
भाजपा के पूर्व सांसद सुबोध को भाया नाथ का साथ कमलनाथ ने दिलाई कांग्रेस की सदस्यता
भोपाल। चुनावी साल में भाजपा को लगातार झटके मिल रहे हैं। इस मामले में कांग्रेस काफी आगे चल रही है। बुधवार के दिन भाजपा को फिर झटका देते हुए बालाघाट के पूर्व सांसद सुबोध भगत ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। यानि कि सुबोध को नाथ का साथ पसंद आया।भोपाल में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में उन्हें कमलनाथ ने विधिवत सदस्यता दिलाई। बोध सिंह भगत के साथ बुधनी के भाजपा नेता राजेश पटेल और इंदौर से प्रमोद टंडन ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली।
बुधनी के राजेश पटेल अब कांग्रेस में शामिल
सीहोर के भाजपा नेता राजेश पटेल भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। मालूम हो कि बुधवार सुबह वे 150 से ज्यादा वाहनों के काफिले के साथ भोपाल पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व सीएम कमलनाथ ने राजेश पटेल को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
चर्चा के दौरान राजेश पटेल ने बताया कि हम कमलनाथ के नेतृत्व में उनकी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। क्योंकि अब उनकी सरकार बनेगी।
शिवराज जी, इस्तीफा दीजिए-कमलनाथ
अनूपपुर की एक घटना पर मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को घेरा है। बुधवार को उन्होंने ट्वीट किया, ‘भाजपा अब आदिवासी अत्याचार पार्टी बनती जा रही है। शिवराज सिंह चौहान जी, आप यह वीभत्स वीडियो देखकर अनदेखा नहीं कर सकते। अनूपपुर जिले में एक आदिवासी व्यक्ति के शव के बगल में भारतीय जनता पार्टी का नेता दूसरे आदिवासी व्यक्ति को चप्पल से पीट रहा है। आखिर आप चाहते क्या हैं? जब आप आदिवासियों पर अत्याचार रोक नहीं सकते तो कम से कम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दीजिए।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘पांव धोने के पाखंड से आपकी क्रूर सत्ता का प्रायश्चित नहीं हो सकता। शिवराज जी, अब आप विदा हो जाइए, ताकि मध्यप्रदेश को इस क्रूरता से मुक्ति मिले।’