सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
आगरा। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिनांक 19 सितंबर 2023 को विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा निबंध लेखन, क्विज एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन आगरा कॉलेज, आगरा के मनोविज्ञान विभाग में किया गया । इन प्रतियोगिताओं में कुल 115 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी को अपने जीवन की रक्षा के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। इस हेतु हमें आवागमन करते समय सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करना चाहिए । उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि गतिशीलता आज के युग की महती आवश्यकता है किंतु हमें यह भी सोचना होगा कि कहीं अनियंत्रित गति हमारे जीवन में दुर्गति का कारण न बन जाए । अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. रचना सिंह ने कहा कि यातायात नियमों का पालन हमें स्वेच्छा से करना चाहिए क्योंकि जीवन हमें दोबारा प्राप्त नहीं होगा। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि इस भाग दौड़ भरे युग में हमें रफ्तार पर लगाम लगानी ही होगी, अन्यथा हम अपने जीवन को संरक्षित नहीं कर पाएंगे । कार्यक्रम का सफल संयोजन डॉ. शिव कुमार सिंह ने किया। डॉ दीपाली सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा संचालन डॉ अनुराग पालीवाल एवं डॉ अरविंद गुप्ता ने किया । निबंध प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉ. सीमा सिंह, डॉ महादेव सिंह, क्विज प्रतियोगिता में प्रो. जयप्रकाश एवं प्रो. विश्वाकांत तथा पोस्टर प्रतियोगिता में डॉ. रचना सिंह, प्रो. इंदु जोशी ने निर्णायक की भूमिका निभाई डॉ. सोनम सिंह, डॉ गौरव प्रकाश एवं डॉ. एसपी सिंह ने क्विज की तकनीकी व्यवस्थाओं को नियंत्रित किया। प्रो. पूनम चांद एवं प्रो. अंशु चौहान ने पोस्टर प्रतियोगिता में विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में मीडिया समन्वयक प्रो. अमित अग्रवाल, डॉ. अनुराधा नेगी, डॉ. श्याम गोविंद सिंह, डॉ. रवि शंकर सिंह, डॉ. हेमराज, डॉ. धर्मवीर सिंह, डॉ. सुरेंद्र पाल सिंह, डॉ. विकास कुमार सिंह, डॉ. राम प्रकाश पाल, डॉ. मनीष शुक्ला, डॉ. नितेश शर्मा, डॉ. निखिलेश तिवारी, डॉ. अनूप सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।