आपसी सौहार्द एवं भाईचारा सामाजिक एकता की कडी – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

आपसी सौहार्द एवं भाईचारा सामाजिक एकता की कडी - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

जयपुर, 17  सितम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि आपसी सौहार्द एवं भाईचारा सामाजिक एकता की कडी है जो समाज को मजबूती प्रदान कर देश के विकास में सहायक सिद्ध होता है।
मंत्री श्री जूली रविवार को अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मालाखेड़ा के वाल्मीकि मोहल्ले में वाल्मीकि भगवान मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि के जीवन से हम प्रेम, सौहार्द व आपसी भाईचारे के साथ जीवन व्यतीत करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि रामायण के प्रसिद्ध रचयिता महर्षि वाल्मिकी आदि कवि के रूप में प्रसिद्ध हुए है। उनकी रचना रामायण महाकाव्य हम जीवन के सत्य व कर्तव्य से परिचित करवाता है। उन्होंने कहा कि आदि कवि महर्षि वाल्मीकि ने प्रसिद्ध महाकाव्य रामायण के माध्यम से भगवान श्री राम की सत्य और कर्तव्य परायणता के मार्ग को जन-जन के लिए प्रशस्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button