कलेक्टर ने लभनपुरा और चौखोटी मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने लभनपुरा और चौखोटी मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
मुरैना 16 सितम्बर 2023/आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने शनिवार को मुरैना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लभनपुरा और चौखोटी में पहुंचकर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बानमौर तहसीलदार श्री महेश सिंह कुशवाह उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने मतदान केन्द्र लभनपुरा पहुंचकर विद्युत, रैम्प, छाया, पानी, शौचालय, खिड़की, दरवाजे, मच्छर जाली आदि का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्र की परिधि में आने वाले मतदाताओं से भी चर्चा की। उन्होंने मतदान केन्द्र तक पहुंच मार्ग का भी अवलोकन किया।