पुरानी जिला पंचायत भवन का अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
पुरानी जिला पंचायत भवन का अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
कबाड़ एवं अनुपयोगी बने कार्यालय को डिस्मेंटल कराने के दिए निर्देश
मुरैना 14 सितम्बर 2023/जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती आरती आकाश गुर्जर ने गुरूवार को शिक्षा नगर स्थित पुरानी जिला पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अनुपयोगी एवं कबाड बने इस भवन को डिस्मेंटल कराने के निर्देश मौके पर मौजूद लेखाधिकारी एमएम बेग को दिए।
अध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने पुराने भवन स्थित कमरों, जो कि अनुपयोगी होकर जर्जर अवस्था में हैं, का अवलोकन किया। इस दौरान उन्हेंने कमरों में सरकारी कबाड भरा मिला। इसके अलावा तीन शासकीय गाडियां भी जमींदोज अवस्था में मिलीं, जिनकी नीलामी के निर्देश मौके पर दिए। पुराने भवन के सामने बनी 11 दुकानों के निरीक्षण के दौरान दुकानदारों ने बताया कि दुकानें काफी पुरानी होकर छत से पानी टपकता है। इसलिए इनकी मरम्मत करवाई जाए। श्रीमती गुर्जर ने लेखाधिकारी को सुझाव दिया कि इन दुकानों सहित जीर्णशीर्ण हालत में पड़े भवन को डिस्मेंटल कराकर व्यवसायिक उपयोग में लिया जाए, ताकि विभाग की अतिरिक्त आय होती रहे। उन्होंने भवन की साइड में बनी नवीन 10 दुकानों का भी निरीक्षण किया।