ग्वालियर स्टेशन पर किलाबंदी कर सघन चलाया गया टिकट जांच अभियान
ग्वालियर स्टेशन पर किलाबंदी कर सघन चलाया गया टिकट जांच अभियान
आज दिनांक : 13.09.23 को झाँसी मंडल के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर किलाबंदी कर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया | वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के निर्देशन में संचालित उक्त जांच अभियान में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, धूम्रपान करने वाले, गंदगी फैलाने वाले, अवैध वेंडर तथा बिना बुक लगेज सहित यात्रा करने वाले कुल 222 यात्री पकड़े गए | जिनसे जुर्माना स्वरुप ₹. 132155/- रेल राजस्व वसूल किया गया । जांच के दौरान रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम आदि परिसर की भी सघन जांच की गई, इसके अतिरिक्त स्टेशन से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों के विकलांग, महिला कोच, आरएमएस कोच तथा पैंट्री कार की भी जांच की गई। उक्त जांच अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक श्री राजीव शर्मा, आर के छारी, प्रियंक पुरोहित, नागेन्द्र कुमार, विकास श्रीवास्तव , जमशेर खान, शमशेर खान एवं महेंद्र सेन द्वारा विशेष श्रम किया गया |
टिकट जांच अभियान के माध्यम से अवैध यात्रा करने वाले यात्रियों पर अन्कुश लगाया जा रहा है, जिससे आरक्षित यात्रियों की यात्रा सुगम हो रही है |