खेलो एमपी 2023 का विकास खण्ड स्तर पर चयन ट्रायल स्पर्धा आरंम्भ होगी

खेलो एमपी 2023 का विकास खण्ड स्तर पर चयन ट्रायल स्पर्धा आरंम्भ होगी

मुरैना 10 सितंबर 2023/ संभागीय खेल अधिकारी महोदय जानकारी देते हुये बताया कि खेलो एम पी चयन ट्रायल स्पर्धा इस बार 24 खेलो की जायेगी निम्न खेल – कब्बडी, ऐथलिटिस लॉन टेनिसबहालीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, खो-खोकुश्ती, बैडमींटनबॉक्सिंग, जूडोमल्लखम्भ, बैटलिफ्टिंग, टेबिल टेनिसयोगासन, ताईकम्बाडोत्याकिंग कैनोहिगंफैसिंगंतैराकी, आर्चरीशंतरंज खेलो में 18 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिका खिलाडीयों का चयन किया जायेगा, खेला एम पी 2023 में भाग लेने वाले खिलाडियों की आयु बंधन रहेगा, प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम तक का खिलाडी भाग ले सकता है। जिसका जन्म दिनांक 01 जनवरी 2006 से बाद में हुआ हो विकासखण्ड स्तर चयन ट्रायल के लिए विकासखण्ड प्रभारी अम्बाह श्यामसिंह सिकरवार ( 9893810500). पोरसा विकासखण्ड उपदेश सिंह तोमर ( 9926244501) मुरैना विकासखण्ड जितेन्द्र शुक्ला ( 9301065512), जौरा विकासखण्ड मोनू गुप्ता ( 8770625650) कैलारस विकासखण्ड सोनल बंसल ( 9111614525) पहाडगढ़ सोनम तोमर (9131655485) सबलगढ़ राजेन्द्र कुलश्रेष्ट (9926299333)खिलाडी सम्पर्क कर अपना विकासखण्ड पर रजिट्रेशन अवश्यक रूप से कराये विकासखण्ड पर आयोजित चयन ट्रायल में भाग ले सकते हैं विकासखण्ड पर चयनित खिलाडी ही जिलास्तर पर प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। बिना रजिट्रेशन के आवश्यक आई डी फूप के खिलाडी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेगें। जिला स्तर पर दलीय विजेता टीम सम्भागीय स्तरीय स्पर्धा में भाग ले सकेगी। व्यक्तिगत स्पर्धा में विजेता ही खिलाडी सम्भागीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेगा 6 खेलो में अधोरचना असम्भाविय होने के कारण राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेगे, सब्रप्रथम दिनांक 12 सितम्बर 2023 मुरैना विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित सुबह 09रू00 बजे से की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button