विजन दस्तावेज-2030— राजस्थान रोड़वेजसे जुडे़ हितधारकोंने दिए महत्वपूर्ण सुझाव
विजन दस्तावेज-2030— राजस्थान रोड़वेजसे जुडे़ हितधारकोंने दिए महत्वपूर्ण सुझाव
जयपुर, 8 सितम्बर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की कार्यकारी निदेशक(प्रशासन) श्रीमती अनिता मीना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत नेवर्ष 2030 तक राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए मुहिम चलाई है।इसके लिए विजन दस्तावेज-2030 में कर्मचारियों व अधिकारियों समेत सभीहितधारकों की भूमिका महत्वपूर्ण है।
श्रीमती मीना शुक्रवारको रोडवेज मुख्यालय पर विजन दस्तावेज-2030 के सुझावों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक मेंहितधारकों ने 2030 तक निगम के स्वरूप, देश में इसे अव्वल बनाने के लिए मानकों केनिर्धारण, निगम के विजन एवं मिशन और उनकी प्राप्ति पर चर्चा की गई।
हितधारकों ने बसोंकी संख्या में वृद्धि, समयबद्ध भर्तियों, एसी बसों की संख्या बढाने, निगम सेवाओंकी बेहतरी, डिजिटाइजेशन, बसों के ऑनलाइन ट्रेनिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक एवं सीएनजीबसों की उपलब्धता जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में राजस्थान मिशन-2030 अभियान 30 सितम्बर तक चलाया जा रहा है। निगम सहित सभी विभागोंद्वारा दिए गए इन सुझावों को राज्य सरकार द्वारा समाहित कर विजन दस्तावेज-2030जारी किया जाएगा। निगम से जुडे़ हितधारकअपने सुझाव 11 सितम्बर तक rsrtcmission2030@gmail-com पर भेज सकतेहैं।
बैठक में कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) श्रीमती अनिता मीना के अतिरिक्तविभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं संगठनों से जुडे प्रतिनिधि उपस्थित रहे।