सफाई कर्मचारियों के लिये विभाग अवेयरनेंस कैम्प लगाये – राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग
सफाई कर्मचारियों के लिये विभाग अवेयरनेंस कैम्प लगाये - राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग
सफाई कर्मियों के पीएफ, बीमा अवश्य करायें
मुरैना 05 सितम्बर 2023/राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (केन्द्रीय राज्यमंत्री दर्जा) के अध्यक्ष श्री एम वेंकटेशन ने कहा है कि सफाई कर्मचारियों के लिये विभाग अवेयरनेंस करने के लिये कैम्प लगायें, इसके साथ ही सफाई कर्मियों का पीएम, बीमा भी अवश्य करायें। ताकि दुर्घटना होने पर परिवार को सांत्वना दिलाई जा सके। यह बात उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में सफाई कर्मचारियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुये आयोजित बैठक में संबोधित करते हुये विभागीय अधिकारियों से कही। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सी.बी. प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द ठाकुर, नगर निगम कमिश्नर श्री देवेन्द्र सिंह चौहान, महिला बाल विकास अधिकारी श्री प्रदीप राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री अरविन्द माहेश्वरी, आदिम जाति कल्याण विभाग के श्री राठौर, श्रम विभाग, सफाई कर्मचारी के अध्यक्ष श्री ओमकार सहित नगर निगम के विभिन्न शाखाओं के देख रहे अधिकारी, कर्मचारी एवं सफाई मित्र मौजूद थे।
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (केन्द्रीय राज्यमंत्री दर्जा) के अध्यक्ष श्री एम वेंकटेशन ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को प्रशासन गंभीरता से लें, उनका पीएम, बीमा भी करायें। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के बीमा हुये होते, तो साक्षी फूड फैक्ट्री में घटित घटना पर परिजनों को कुछ तो राहत मिलती। यह जरूर है, कि श्रम विभाग द्वारा मृतकों के परिजनों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया गया है।
श्री एम वेंकटेशन ने कहा कि नगर निगम में सीवर कंपनी के द्वारा कर्मचारियों को रिपेयर कार्य के लिये लगाया है, उनको पारिश्रमिक तौर पर राशि खाते में न देते हुये, नगद दी जा रही है। जबकि उन कर्मचारियों का पीएम, बीमा नहीं कराया गया है। यह विसंगती है, इसके लिये श्रम विभाग संबंधित हैदराबाद की कंपनी को नोटिस जारी करे। उन्होंने श्रम विभाग को निर्देश दिये कि कंपनी द्वारा जो पैसा दिया जा रहा है, वह पैसा श्रम विभाग के मुताबिक सही है, कि नहीं, इसकी मॉनीटरिंग श्रम विभाग द्वारा की जाये। श्री एम वेंकटेशन कर्मचारी को नियमानुसार 6 दिन बाद अवकाश मिले, इसके लिये 8 घंटे ही मजदूरी के नियम है। जबकि परीक्षण में पाया है कि कर्मचारियों को सायं 6 बजे तक कार्य लिया जा रहा है और अवकाश नहीं दिया जा रहा है। न ही उनके मेडीकल कैम्प लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। ऐसी कंपनी को ब्लैकलिस्टेड किया जाये। ट्रायवल विभाग एक्ट को पढ़ें, संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्यवाही करें। ट्रायवल विभाग परीक्षण कर रिपोर्ट आयोग को 7 दिवस में भेजे।
श्री एम वेंकटेशन ने कहा कि नगर निगम में कर्मचारियों का वेतन निर्धारित कैटेगिरी के अनुसार दिया जा रहा है, किन्तु उनका पीएफ और बीमा नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हितो को ध्यान में रखते हुये उन्हें शासन की गाइडलाइन के अनुसार लाभ मिले, उनकी मांगों को सुना जाये, उनका समय पर समाधान भी किया जाये। श्री एम वेंकटेशन ने कहा कि जो भी अनियमितता पाई गई है, उनके संबंध में सफाई कर्मचारियों के लीडर लिखित में जानकारी आयोग को भेजें। आयोग मुख्यमंत्री से विस्तार से चर्चा करेगा। सफाई कर्मचारियों के हितों में किसी भी प्रकार की कोई कोताई न बरती जाये। मुरैना नगर निगम के 4 जोन है, उन जोनों में सफाई कर्मचारियों के लिये कैम्प लगाकर उनमें अवेयरनेस फैलायें। आयोग के बारे में उन्हें अवगत करायें, उनकी समस्याओं का समाधान समय पर होना चाहिये।
बैठक में सफाई कर्मचारियों के लीडरों ने भी वर्ष 1996 से 2006 और 2006 से 2017 तक की विसंगतियों के बारे में विस्तार से आयोग को अवगत कराया। आयोग ने सभी बिन्दुओं को गंभीरता से सुना और लिखित में आयोग को भेजने का सुझाव दिया।