मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न

मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न

मण्डल कार्यालय झांसी में आज दिनांक 04.09.23 को मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति बैठक मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक की शुरुआत वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शशिकांत त्रिपाठी के सचिवीय संबोधन के साथ हुई | तत्पश्चात उन्होंने समिति के अध्यक्ष मण्डल रेल प्रबन्धक श्री दीपक कुमार सिन्हा एवं समिति के सदस्यों एवं रेल अधिकारियों का स्वागत किया ।
बैठक के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार जी ने अपने संबोधन में कहा कि झांसी मण्डल उत्तर मध्य रेलवे का महत्वपूर्ण मण्डल है। उन्होंने मण्डल में उपलब्घ यात्री सुविधाओं के बारे में विस्तार से नवीनतम् जानकारी दी तथा निकट भविष्य में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के सौन्दर्यीकरण, आधुनिकीकरण, नयी रेल परियोजनाओं, दोहरीकरण,तह्रीकरण आदि से सम्बन्धित जानकारी से सदस्यों को अवगत कराया |
इसके पश्चात वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मंडल की उपलब्धियों एवं यात्री सुविधाओं का विस्तार, समीति के समक्ष प्रस्तुत किया और सदस्यों से सुझाव प्रस्तुत करने का आग्रह किया I
आज की बैठक में 15 में से कुल 13 सदस्य उपस्थित रहे I उपस्थित सदस्यों में श्री प्रदीप तिवारी, श्री हिर्देश तिवारी, श्री प्रदीप कुमार गर्ग, श्री पंकज अग्रवाल, श्री भागीरथ नगाइच, श्री हबीब खान, श्री उत्कर्ष वर्मा, श्री एस के चौबे, श्री राजनारायण सिंह, श्री श्रवण कुमार गुप्ता, श्री राकेश कुमार पाल, नीलकमल माहेश्वरी तथा अमित बुधौलिया उपस्थित रहे I सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा यात्री सुविधाओं में विकास सम्बंधित परामर्श मंडल प्रशासन के समक्ष रखे I
समिति के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा उक्त सभी सुझावों पर गंभीरतापूर्वक सुनकर यथासंभाव पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया I
इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री विवेक मिश्र, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री आर डी मौर्य, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (समिति के सचिव) शशिकांत त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश निगम, आशुतोष चौरसिया वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय), अखिल शुक्ल वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, अमित आनंद वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय), वरिष्ठ मण्डल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियन्ता (समन्वय) अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनीयर(सामान्य), नितिन कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, विवेकानंद नारायण आदि उपस्थित रहे ।
बैठक के अंत में मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शशिकांत जी द्वारा सभी सम्मानित सदस्यों एवं उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button