आयुष्मान भवः अभियान 31 दिसम्बर तक आयोजित किया जायेगा
आयुष्मान भवः अभियान 31 दिसम्बर तक आयोजित किया जायेगा
मुरैना 04 सितम्बर 2023/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेशशर्मा ने बताया है कि आयुष्मान भवः अभियान 31 दिसम्बर तक आयोजित किया जायेगा। अभियान के दौरान आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मानसभा, आयुष्मान मेला, आंगनवाडी एवं शासकीय शाला में बच्चों की स्क्रीनिंग, आयुष्मान ग्रामव वार्ड पंचायत सेवा पकवाडा इत्यादि गतिविधियाँ आयोजित की जायेगी। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के तहत विशेष अभियान संचालित कर पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। आयुष्मान सभा काआयोजन कर समुदाय में आयुष्मान कार्ड एवं आभा आई.डी के महत्व को समझाया जायेगा।साथ ही हैल्थ एवं वैलनेस सेन्टर के माध्यम से एन.सी.डी स्क्रीनिंग, स्किल सेल एनेमिया,टीकाकरण, टीवी सेवाओं के संबंध में आम जनता को जागरूक किया जायेगा।
डॉ. शर्मा ने बताया कि अभियान केअंतर्गत हैल्थ एवं वैलनेस सेन्टर के अंतर्गत स्वास्थ्य मेलाओं का आयोजन कर जनसमुदायके लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। जिससे बीमारियों की पहचान की जा सके एवंमरीज का समय पर उपचार हो सके। प्रत्येक विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंआयुष्मान मेला लगाकर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा उपलब्ध कराई जायेगी। साथ हीचिन्हित मरीजों को जिला अस्पताल में रेफर किया जायेगा। जन्म से 18 वर्षतक के बच्चों की स्क्रीनिंग आंगनवाडी एवं शासकीय शाला में मोबाईल हैल्थ टीम आरबीएसके डॉक्टरों के माध्यमसे की जायेगी। 17 सितंम्बर तक सेवा पखवाडे का आयोजन कियाजायेगा। जिसमें समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं पर स्वच्छता के लिये अभियान आयोजित कियाजायेगा।