मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के घोषित उम्मीदवारों
d
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के घोषित उम्मीदवारों के बाद नेताओं और इलेक्शन मैनेजमेंट के एक्सपर्ट्स ने प्रत्याशियों को खास ट्रेनिंग देकर बडे टार्गेट दिए गए हैं।इसी के आधार पर उम्मीदवार और बीजेपी के पदाधिकारी काम करेंगे। सभी 230 विधानसभा सम्मेलनों के बाद अब 10 हजार 916 शक्ति केन्द्र की वर्कशॉप आयोजित की जा रही है।
ऐसी होगी भाजपा की रणनीति
प्रदेश में जहां विधानसभा सम्मेलन और मंडल कार्यसमिति हो चुकी है। वहीं शक्ति केन्द्र की कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। शक्ति केन्द्र की कार्यशाला में बूथ अध्यक्ष, बूथ महामंत्री और बीएलए(बूथ लेवल एजेंट), शक्ति केन्द्र की टोली के साथ बीजेपी समर्थक सरपंच और जनपद सदस्य, हारे हुए सरपंच और जनपद सदस्यों को बुलाया जाएगा। इसके साथ ही शक्ति केन्द्र के अंतर्गत रहने वाले पार्टी के मंडल स्तर से ऊपर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है।
बूथ समिति का सम्मेलन होगा
शक्ति केन्द्रों की वर्कशॉप के बाद बूथ समिति सम्मेलन भी आयोजित होंगे। दो घंटे के सम्मेलन में बूथ बूथ अध्यक्ष महामंत्री, बीएलए , बूथ समिति, पन्ना प्रमुख, पन्ना समिति, बूथ पर निवास करने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि बुलाए जाएंगे।
इसके साथ ही भाजपा ने अपने पदाधिकारियों को कुल 19 काम दिए हैं। इसको पूरा करके ही आग बढना है। इस प्रकार देखा जाए तो भाजपा ने सभी को लक्ष्य देकर काम पर लगा दिया है।