राजस्थान मिशन 2030 को लेकर संवेदीकरण बैठक, पीएचईडी-जल संसाधन विभाग से 6.37 लाख से अधिक हितधारक जुड़े विजन-2030 बनेगा राजस्थान के फ्यूचर रोडमैप का अहम दस्तावेज – जलदाय मंत्री

d

जयपुर, 31 अगस्त। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी की अध्यक्षता में गुरूवार को यहां जल भवन में हुई जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जल संसाधन विभाग की संवेदीकरण बैठक में राज्य सरकार के मिशन 2030 अभियान को लेकर प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों के बहुमूल्य सुझाव आमंत्रित किए गए। साथ ही, पेयजल क्षेत्र में 2030 तक के विजन को लेकर प्रदेशवासियों की राज्य सरकार से आकांक्षाओं एवं अपेक्षाओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में प्रदेशभर से पीएचईडी एवं जल संसाधन विभाग के छह लाख से अधिक हितधारक जुड़े।

बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने कहा कि जिस प्रकार 1985 में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने देश को 21 वीं सदी में ले जाने का सपना पूरा करने के लिए सूचना क्रांति का आगाज किया था और पूरे देश में कम्प्यूटर एवं संचार क्रांति आई थी, उसी प्रकार का सपना 2030 तक के राजस्थान का सपना मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने देखा है और वे मिशन 2030 लेकर आए हैं जिसके परिणाम दूरगामी होंगे और राजस्थान नंबर वन राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि विजन-2030 राजस्थान के फ्यूचर रोडमैप एवं प्रगति के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बनेगा।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि वर्ष 2030 तक शहरी क्षेत्र के सभी घरों में पेयजल उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं। अभी शहरी क्षेत्र में कुल 228 शहरों-कस्बों में 46 लाख 77 हजार घरों में से 32 लाख से अधिक घरों में नल से जलापूर्ति की जा रही है। बाकी बचे हुए घरों में से अमृत 2.0 में 8 लाख 35 हजार तथा 15 वें वित्त आयोग तथा अन्य राज्य प्रवर्तित योजनाओं में 6 लाख 33 हजार घरों को नल कनेक्शन से लाभान्वित करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 228 शहरों-कस्बों को 24 घंटे में एक बार पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराना जलदाय विभाग के विजन-2030 में शामिल है।

सभी 50 जिलों में स्थापित होंगी जल गुणवत्ता जांच लैब

डॉ. जोशी ने पूरे प्रदेश में जल गुणवत्ता जांच प्रयोगशालाएं स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अभी 33 जिलों में यह प्रयोगशालाएं हैं, अब नए बने 17 जिलों में भी यह प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी। इस प्रकार प्रदेश के पूरे 50 जिलों में ये लैब स्थापित होने से आमजन को मिलने वाले पेयजल की गुणवत्ता जांच में आसानी रहेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में गैर राजस्व जल यानी छीजत अभी लगभग 30 प्रतिशत तक है। इसे 20 प्रतिशत से कम करने तथा अपशिष्ट जल को रि-साईकल कर 20 प्रतिशत तक जल का सदुपयोग करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।

डॉ. जोशी ने बैठक में आए सभी प्रतिभागियों एवं हितधारकों का आह्वान किया कि वे मिशन 2030 का हिस्सा बनकर अपने बेहतरीन सुझाव साझा करें और दूसरों को भी जागरूक करते हुए विजन 2030 दस्तावेज को बेहतरीन एवं उपयोगी बनाने में भागीदार बनें।

बैठक की शुरूआत में एमडी (जल जीवन मिशन) श्री अविचल चतुर्वेदी ने मिशन 2030 की एक रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि राजस्थान को नंबर वन बनाने के लिए पूरे प्रदेश के हितधारकों से फीडबैक लिया जा रहा है। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे जमीनी स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें। संयुक्त सचिव, आयोजना श्री सुशील कुलहरी ने बताया कि मिशन 2030 की शुरूआत 15 अगस्त से हुई थी और यह 30 सितम्बर तक चलेगा। उन्होंने हर विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को राज्य के विकास के लिए उपयोगी सुझाव देने का आह्वान किया।

संवेदीकरण बैठक में शामिल हितधारकों को विभागीय प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जल संसाधन विभाग की उपलब्धियों के साथ ही भविष्य की रूपरेखा एवं लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी गई।

6.29 लाख ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति सदस्य जुड़े

बैठक में ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के करीब 6 लाख 29 हजार सदस्यों, करीब 2700 पीएचईडी के अधिकारी-कर्मचारियों, 6 हजार जल उपयोगिता संगम सदस्यों तथा दो हजार जल संसाधन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भागीदारी की। ग्राम, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर आमजन ने भी वीसी के माध्यम से शिरकत की जिन्हें मिशन 2030 के बारे में जागरूक किया गया।

बैठक में मिशन-2030 प्रोग्राम मोनिटरिंग यूनिट के अध्यक्ष एवं मुख्य अभियंता (तकनीकी) श्री दलीप गौड़, मुख्य अभियंता (प्रशासन), पीएचईडी श्री राकेश लुहाड़िया, मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव (जल संसाधन) श्री भुवन भास्कर, मुख्य अभियंता जल संसाधन (सीएडी) श्री संदीप माथुर, मुख्य अभियंता (शहरी), पीएचईडी श्री के. डी. गुप्ता, उप सचिव (आईजीएनपी) श्री जितेन्द्र दीक्षित, अतिरिक्त मुख्य अभियंता (सपोर्ट एक्टीविटीज), पीएचईडी श्री सतीश जैन, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, जल संसाधन श्री योगेश मित्तल सहित प्रदेश भर से अभियंता एवं कर्मचारी जुड़े।

126 Comments

  1. me encantei com este site. Pra saber mais detalhes acesse nosso site e descubra mais. Todas as informações contidas são conteúdos relevantes e diferentes. Tudo que você precisa saber está ta lá.

  2. The next time I read a weblog, I hope that it doesnt disappoint me as a lot as this one. I mean, I know it was my choice to learn, but I truly thought youd have something attention-grabbing to say. All I hear is a bunch of whining about one thing that you can fix if you happen to werent too busy looking for attention.

  3. Thanx for the effort, keep up the good work Great work, I am going to start a small Blog Engine course work using your site I hope you enjoy blogging with the popular BlogEngine.net.Thethoughts you express are really awesome. Hope you will right some more posts.

  4. In this grand scheme of things you actually get a B- with regard to effort. Where you lost us ended up being on the details. You know, they say, details make or break the argument.. And that couldn’t be much more true in this article. Having said that, allow me inform you just what did work. The writing is actually quite convincing and this is most likely why I am taking the effort to comment. I do not make it a regular habit of doing that. Secondly, although I can certainly see a leaps in logic you come up with, I am not necessarily confident of just how you seem to connect your details which make your conclusion. For the moment I will subscribe to your issue however trust in the near future you actually link your facts much better.

  5. Hmm it looks like your site ate my first comment (it was extremely long) so I guess I’ll just sum it up what I wrote and say, I’m thoroughly enjoying your blog. I as well am an aspiring blog writer but I’m still new to the whole thing. Do you have any suggestions for beginner blog writers? I’d really appreciate it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button