कलेक्टर ने अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के 6 मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
d
जेण्डर रेश्यो एवं पिछले चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत कम होने पर स्वीप गतिविधियों की जानकारी ली
मुरैना 01 सितम्बर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने शुक्रवार को अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के 6 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिनमें पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में मतदान का प्रतिशत कम पाये जाने पर वहां अब तक की गई स्वीप की गतिविधियां के बारे में जानकारी ली और 3 मतदान केन्द्रों पर जेण्डर रेश्यो कम पाया गया, वहां बीएलओ को 11 सितम्बर तक जेण्डर रेश्योे बढ़ाने के निर्देश दिये। भ्रमण के समय जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले मौजूद थे।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने सर्वप्रथम अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 206 प्राथमिक शाला भवन लाला का पुरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 257 धोर्रा और मतदान केन्द्र क्रमांक 268 कीचोल का निरीक्षण किया, जहां पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में क्रमशः वोटिंग का प्रतिशत चुनाव आयोग की नॉम्स के आधार पर कम डले।कलेक्टर ने उन मतदान केन्द्रों पर अब तक की गई स्वीप की गतिविधियों की जानकारी ली और आगे भी स्वीप की गतिविधियां चलाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने मतदान केन्द्र क्रमांक 213 रजौधा में जेण्डर रेश्यो 736, मतदान केन्द्र क्रमांक 236 खुर्द रायपुर मेंजेण्डर रेश्यो 679, मतदान केन्द्र क्रमांक 272 सिकहरा में जेण्डर रेश्यो 698 पाया गया। इन मतदान केन्द्रों के बीएलओ को निर्देश दिये कि 11 सितम्बर तक नाम जोड़ने का कार्य बढ़ गया है। इसमें जेण्डर रेश्यो को बढ़ाया जाये, घर-घर जाकर संपर्क करें। उन्होंने जिले के अन्य बीएलओ को भी निर्देश दिये कि जेण्डर रेश्यो में कमी नहीं होना चाहिये, बीएलओ एक बार पुनः घर-घर जाकर संपर्क करें।