परेड में 9 टुकड़ियां भाग लेंगी
परेड में 9 टुकड़ियां भाग लेंगी
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पुलिस परेड ग्राउण्ड में प्रातः 9 बजे आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के मार्गदर्शन में 9 परेड की टुकड़ियां रहेगी, जिसमें एसएएफ प्लांटून, डीएफ प्लांटून, नगर सैना, महिला जिला पुलिस बल, वनरक्षक, सीनियर एनसीसी बॉयज, जूनियर एनसीसी बॉयज, स्काउड गाइड और कोटवार की टुकड़ी शामिल रहेगी।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि परेड की रिहर्सल प्रातः 8 बजे से पुलिस परेड ग्राउण्ड पर प्रारंभ की जाये। फायनल रिहर्सल 24 जनवरी को प्रातः 9ः30 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड पर होगी। फायनल रिहर्सल के दिन नगर निगम आवश्यक व्यवस्थायें कुर्सी, माइक आदि का प्रबंध करेंगे।