*81 वी अखिल भारतीय रेलवे हॉकी लीग (पुरुष) प्रतियोगिता*
*81 वी अखिल भारतीय रेलवे हॉकी लीग (पुरुष) प्रतियोगिता*
उत्तर मध्य रेलवे खेलकूद संघ प्रयागराज के तत्वाधान में रेलमंडल झांसी खेल कूद संघ द्वारा आयोजित स्थानीय रेलवे हॉकी स्टेडियम ग्वालियर में खेली जा रही 81 वी अखिल भारतीय रेलवे हॉकी लीग (पुरुष) प्रतियोगिता के चौथे दिन का पहला मैच रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला एवं साउथ वेस्ट रेलवे हुबली के मध्य खेला गया ! कपूरथला टीम को मैच के पांचवें मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर मिला जिसको गौरवजीत सिंह द्वारा गोल में बदलकर अपनी टीम को 1 – 0 से बढ़त दिलाई मैच के 25वे मिनट में हुबली के खिलाड़ी संजीव कुमार द्वारा मैदानी गोलकर टीम को बराबर कर दिया मैच के 28 वे मिनट में कपूरथला टीम को फिर से पेनल्टी कार्नर मिला जिसे हीरा सिंह ने गोल में बदलकर टीम का स्कोर 2 – 1 कर दिया मैच के 30 वे और 47वे में मिनट में कपूरथला के खिलाड़ी हीरा सिंह और प्रदीप सिंह द्वारा एक-एक गोल किया गया मैच के 50वे मिनट में हुबली टीम को पेनाल्टी कार्नर मिला जिसे टीम के खिलाड़ी भरत ने गोल कर टीम का स्कोर 4-2 कर दिया मैच के 91वे मिनट में कपूरथला के खिलाड़ी अजमेर सिंह द्वारा गोल कर 5 – 2 कर दिया गया इस तरह कपूरथला की टीम ने हुबली टीम के ऊपर 5 – 2 से विजय हासिल की l
दूसरा मैच साउथ सेंट्रल रेलवे सिकंदराबाद एवं नॉर्थ ईस्ट रेलवे गोरखपुर के मध्य खेला गया साउथ सेंट्रल रेलवे सिकंदराबाद के खिलाड़ी सीसी गोडा ने छठवें मिनट में मैदानी गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई सिकंदराबाद टीम को 9वे मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला जिसे सीसी गोडा द्वारा पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर 2-0 से टीम को बढ़त दिलाई इस टीम के खिलाड़ी लवप्रीत सिंह द्वारा 10 वे 22 वे और 41 वे मिनट में तीन गोल किए प्रताप लकड़ा द्वारा 42 वे मिनट में छठवा गोल किया गोरखपुर टीम के खिलाड़ी जनार्दन गुप्ता द्वारा मैच के 56 वे मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल किया इसके बाद मैच के 57 वे मिनट में गोरखपुर टीम को पेनाल्टी कार्नर मिला जिसे इसी टीम के खिलाड़ी मोहित कुमार ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम का स्कोर 6 के मुकाबले 2 गोल कर लिया सिकंदराबाद टीम के खिलाड़ी अर्जुन यादव द्वारा सातवां गोल किया इस तरह सिकंदराबाद टीम ने गोरखपुर टीम पर 7 – 2 से जीत दर्ज कीl
मैच मे टेक्निकल ऑफीसर में गजेंद्र सिंह, कुमेर सिंह और टेबल पर प्रभा गुप्ता, क्रिस्टी अलीना,सुनील कुमार, हरमीक सिंह एवम निर्णायक भूमिका मे पंकज त्यागी, बलवंत कुमार, एम सरवानन एवं तरवेज खान द्वारा भूमिका निभाई गई
मैचों के दौरान टूर्नामेंट निदेशक इंदरपाल सिंह, टूर्नामेंट ऑब्ज़र्वर सुबोध खंडकर, अम्पायर मैनेजर मनीष गौड़ व चयन समिति सदस्य अजिन्दर पाल सिंह, चंद्रपाल एवं चाला टैगोर उपस्थित थे।
कल दिनांक 09.10.2023 को सुबह 7:00 बजे, सुबह 9:00 बजे, 11बजे और दोपहर 4 बजे 4 मैच खेले जाएंगे।