6.60 करोड़ का डोडा पोस्त पकड़ा, दो गिरफ्तार

बाड़मेर। डीएसटी ने थाना कल्याणपुर पुलिस के सहयोग से नेशनल हाईवे पर सरहद डोली में नाकाबंदी कर एक 12 चक्का ट्रक से 44 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में तीन जिलों से 12 हजार रुपये इनामी आरोपी व उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 6 करोड़ 60 लाख रुपए आंकी गई है। एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के मध्य नजर आईजी रेंज जय नारायण शेर के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में झारखंड के रांची से डोडा पोस्त तस्करी कर बाड़मेर लाया जा रहा है। सूचना पर एसएचओ ग्रामीण व डीएसटी प्रभारी सवाई सिंह के नेतृत्व में थाना कल्याणपुर क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर सरहद डोली में नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी में जोधपुर की तरफ से आ रहे सन्दिग्ध ट्रक को रुकवा तलाशी में 191 कट्टों से कुल 44 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत ट्रक सवार देवाराम जाट पुत्र भानाराम निवासी पोषाल थाना शिव व प्रकाश जाट पुत्र मोडाराम निवासी खोखा थाना बागोड़ा जिला जालौर को गिरफ्तार कर किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने नशे की यह खेप जालौर के खारी गांव निवासी तस्कर हनुमान जाट पुत्र जालाराम के लिए लाना बताया। आरोपी देवाराम जिला बाड़मेर व जैसलमेर से 5-5 हजार एवं जिला बालोतरा से 2 हजार का इनामी है, इसके विरुद्ध चोरी के पांच मुकदमे दर्ज है। एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि देवाराम वाहन चोरी से अपराध की शुरुआत की। बाड़मेर, जैसलमेर तथा बालोतरा में ट्रैक्टर की व अन्य छोटी-मोटी चोरी किया करता था। फरारी के दौरान यह डोडा पोस्त तस्करों के संपर्क में आया और उनके साथ बड़े पैमाने पर झारखंड से पश्चिम राजस्थान में डोडा पोस्त की तस्करी के गिरोह के संचालन में सहयोगी बना। झारखंड के नक्सली प्रभावित क्षेत्र में दो-तीन महीने रह कर वहां के स्थानीय तस्करों से संपर्क कर डोडा पोस्त की सप्लाई करने लगा। आरोपी न आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस तथा स्वर्णिम चतुर्भुज एक्सप्रेस वे पर भारी ट्रैफिक का फायदा उठा ट्रक से डोडा पोस्त की सप्लाई शुरू कर दी। हर बार गाड़ी व रूट बदल बदल कर तस्करी करता था।  राजस्थान में प्रवेश होते ही इनका साथी प्रकाश पूनिया निवासी लापुणन्दड़ा ट्रक को एस्कॉर्ट करते हुए पुलिस नाकाबंदी की जानकारी देता रहता। एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई में डीएसटी के कांस्टेबल शिवरतन व निम्ब सिंह की विशेष भूमिका रही। टीम का नेतृत्व एसएचओ ग्रामीण सवाई सिंह व एसएचओ कल्याणपुर गीता ने किया। टीम में डीएसटी से एएसआई अमीन खान, हेड कांस्टेबल मेहाराम, कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, शिवरतन, निम्ब सिंह, किशोर, लुम्भा राम, कमांडो दिनेश, डामरा राम, चालक स्वरूप सिंह व थाना शिव से कांस्टेबल मालाराम शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button