धारदार चाकू के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

थाना खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि भनपुरी शराब दुकान के पास एक व्यक्ति हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित कर रहा है कि तत्काल खमतराई पुलिस टीम द्वारा भनपुरी शराब दुकान पहुंचकर आरोपी दिनेश श्रीवास पिता दुर्गा प्रसाद श्रीवास उम्र-25 वर्ष निवासी जागृति नगर छठंवा तालाब भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्‌तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 725/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

नाम गिरफ्तार आरोपी – दिनेश श्रीवास पिता दुर्गा प्रसाद श्रीवास उम्र 25 वर्ष निवासी जागृति नगर छठंवा तालाब भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर।

Back to top button