चूरू में कार-बोलेरो की टक्कर में 5 की मौत, 4 घायल

बारात से लौटते समय हुआ हादसा

चूरू। चूरू के सरदार शहर में देर रात 11 बजे बोलेरो और कार की टक्कर से 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में जारी है। हादसा सरदारशहर थाना क्षेत्र में गांव भादासर और बैजासर के बीच हुआ था।

थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया- हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि 6 घायलों को राहगीरों ने निजी गाड़ियों की सहायता से सरदारशहर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। बीकानेर जाते समय 6 में से दो घायलों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें डूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद बाकी बचे 4 घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

सरदारशहर के गांव दुलरासर के ललित पुत्र श्यामलाल पारीक की बारात बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ तहसील में गई थी। ये लोग बारात से वापस आ रहे थे। इस दौरान बीकानेर रोड़ पर भादासर और बेजासर गांव के बीच में आमने-सामने कार और बोलेरो गाड़ी की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में चार मृतक दूल्हे के गांव दुलरासर के ही ग्रामीण हैं, जिसमें मुरलीधर पारीक (55) पुत्र परसराम पारीक, नोपाराम पारीक (60) पुत्र मालाराम पारीक, मदनलाल पारीक (60) पुत्र हरुराम पारीक, भोम सिंह (26) पुत्र मेजर सिंह है। इसके अलावा एक मृतक यूपी का रहने वाला है, जिसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है। वहीं घायलों में दुलरासर गांव के मालाराम पुत्र मोहन राम, श्रवण पुत्र दुलाराम और दो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जिनका इलाज बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button