नक्सल प्रभावित इलाकों में पहुंचा 4G नेटवर्क, सुरक्षा बलों की निगरानी में 31 टावर लगाए गए

सुकमा

छत्तीसगढ़ शासन की “नियद नेल्ला नार” योजना के तहत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोलाकोण्डा में 31 मार्च 2025 को जियो का 4G मोबाइल नेटवर्क शुरू किया गया है। यह सुविधा सुरक्षा बलों के लगातार प्रयास और जिला प्रशासन व 165वीं बटालियन सीआरपीएफ के सहयोग से संभव हो सकी।

गोलाकोण्डा सहित आस-पास के गांव गुण्डम, ओईगुड़ेम, भट्टीगुड़ेम, मड़कामीपारा, तुमीरपारा और रेंगापारा अब मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट से जुड़ चुके हैं। इससे न केवल स्थानीय लोगों को संचार की सुविधा मिलेगी, बल्कि विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई में भी मदद मिलेगी। इंटरनेट की उपलब्धता से ग्रामीण अब देश-दुनिया की खबरों से भी आसानी से जुड़ सकेंगे।

गौरतलब है कि, बीते दो वर्षों में सुकमा जिले के अंदरूनी इलाकों में सुरक्षा बलों की मदद से 31 स्थानों पर जियो के 4G मोबाइल टावर लगाए जा चुके हैं। इसका सीधा लाभ ग्रामीणों और सुरक्षा बलों दोनों को मिल रहा है। टावर लगने के बाद स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों के प्रति आभार जताया है।

जिले के अन्य दुर्गम गांवों में भी मोबाइल नेटवर्क पहुंचाने का काम तेजी से जारी है, ताकि पूरे सुकमा में संचार व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।

Back to top button